ओटीपी पूछकर खाते से पैसे निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार :-
– आरोपी से खाते से निकाले 40,000/- रुपये से खरीदा मौबाईल भी किया बरामद:-
ख़बर हक़
नूंह
जिले की साईबर क्राईम पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ओटीपी मांगकर 60 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹40000 का खरीदा मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की एसपी वरुण सिंगला के मार्ग-दर्शन से जिला नूहं पुलिस द्वारा साईबर अपराधियो पर लगातार नकेल कसी जा रही है। साईबर क्राईम पुलिस ने ओटीपी पुछकर जनता के खाते से मौबाईल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की शिकायतकर्ता से फोन पर ओटीपी पुछकर उसके खाते से 60,000/- रुपये की धोखाधडी करने का एक मुकदमा नबर 4 जनवरी माह में ही थाना साईबर क्राईम थाना नूहँ में दर्ज किया गया। जिसकी तफतीश प्रभारी साईबर क्राईम नूंह कर रही थी। पुलिस ने आरोपी जफर शरीफ पुत्र सुभान खान निवासी औंथा थाना पिनगवा जिला नूहँ की गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से फोन करके ओटीपी पुछकर 20,000/- रुपये निकालकर अपने किसी साथी को देने व 40,000/- रुपये का मौबाईल अपने लिए खरीदा था। जिसको बुधवार को साईबर क्राईम पुलिस ने मुखबर खास की सुचना पर गिरफ्तार किया है। जो आरोपी जफर शरीफ से 40,000/- रुपये का खरीदा हुआ मौबाईल भी बरामद किया गया है।
No Comment.