पुलिस ने दो नशा तस्करो को किया गिरफ्तार
— आरोपियों के कब्जे से 44 किलो नशीला पदार्थ गांजा बरामद
फोटो आरोपी खलील
फोटो आरोपी नसीम
ख़बर हक़
पुनहाना
नूंह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने दो नशा तस्करो को जहां गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है वही आरोपियों के कब्जे से 44 किलो नशीला पदार्थ गांजा बरामद। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की एस पी वरुण सिंगला ने जिला में नशा तस्करों/नशा बेचने वालो के खिलाफ एक अभियान छेड़ा हुआ है। जिस पर जिला नूहँ पुलिस द्वारा लगातार प्रयासरत है। थाना पिनगवा मे पहले ही एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसमे पहले ही 43 कि0लो0 900 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा को बरामद किया हुआ है। जिसमे दिनांक 17 जनवरी को उ0नि0 इसराईल खान, सी0आई0ए0 नूहँ पुलिस की दबिश द्वारा भागे हुए 2 आरोपियों को नल्हड मोड से गिरफ्तार किया गया।
जिनके नाम खलील उर्फ खल्ली पुत्र सौकत निवासी गौविन्द गढ थाना गौविन्दगढ जिला अलवर राज0 हालाबाद काटपुरी सुल्तानपुर थाना पिनगवा जिला नूहँ व दुसरा नसीम पुत्र न्याज मोहम्मद निवासी काटपुरी सुल्तानपुर थाना पिनगवा जिला नूहँ को गिरफ्तार किया गया। जिनको अदालत मे पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करी के मामले में शामिल है। उसकी सूचना पुलिस को दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान सख्ती से जारी रहेगा। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा ।
Author: Khabarhaq
Post Views: 295
No Comment.