Khabarhaq

वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया फ्री चेक कैंप  – 500 से अधिक लोगो के आंख कान की हुई जांच

Advertisement

वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया फ्री चेक कैंप

 – 500 से अधिक लोगो के आंख कान की हुई जांच

 

ख़बर हक़ 

पिंनगवा

हैंडीकैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने बुधवार को शाह चोखा गांव में आंख कान का फ्री कैंप लगवाया जिससे 500 के ज्यादा अभिभावक अपनी आंख कान चेक कराने के लिए कैम्प में पहुंचे। जिनमें से 20 लोगों की नोएडा अस्पताल में मुफ्त में ऑपरेशन 10 दिन बाद होगा। एंबुलेंस गांव शाह चोखा में आएगी जो मरीजों को नोएडा ले जाएगी।

कैंप में सैकड़ों मरीजों को दवाई मुफ्त में दी गई। कैंप लगने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा कैंप पहली बार हैंडीकैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने शाह चोखा गांव में लगवाया है जो काबिले तारीफ है,

 

हाजरा, हरि ओम ने बताया कि वे गरीब आदमी हैं। पैसा ने होने के कारण वे काफी दिनों से अपनी आंखों का इलाज नहीं करा पा रहे थे। आज संस्था द्वारा मुफ्त में आंखों का इलाज कराने व नोएडा तक फ्री ले जाने, ऑपरेशन की ज़िम्मेदारी ली है इसे हमें बहुत खुशी मिल रही है।

 

हैंडीकैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान सलीम ने बताया कि शाह चौखा गांव में आंख कान का फ्री कैंप लगवाया है जिसमें 500 से ज्यादा लोग अपनी आंख कान को चेक कराने के लिए आए। जिनमें से डॉक्टरों ने 20 आंखों का ऑपरेशन वे तीन कानों के ऑपरेशन के लिए चुना है जिनका 8 फरवरी को ऑपरेशन होगा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कैंप आगे भी लगाए जाएंगे खास तौर पर 3 दिन बाद खानपुर घाटी में संस्था कैंप लगाने जा रही है जो कि निशुल्क होगा। उनकी संस्था का मकसद है कि मेवात में बेरोजगारी ज्यादा है जिससे मेवात के लोगों को काफी फायदा मिल सके।

 

डॉ मनोज कुमार ने बताया कि हैंडीकैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शाह चोखा गांव में कैंप लगवाया गया है,जिसमें 20 आंखों का वे 3 कानों का ऑपरेशन होना है। जिन लोगो की आंखों में थोड़ा बहुत परेशानी थी उनके लिए मुफ्त में दवा दी गई। उन्होंने बताया कि उनकी एंबुलेंस मृजो को 8 फरवरी को नोएडा ले जाएगी और एक दिन बाद ही उनके घरों पर छोड़ेगी,

इस मौके पर मौजूद रहे सलीम प्रधान, कुलदीप शर्मा, सरफुद्दीन, जमशेद, मुबारिक, निसार अड़बर,मौसम अली, पुष्पा आकेड़ा, वे काफी प्रमुख लोग मोजूद रहे,

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website