Khabarhaq

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, कब्जा से 01 पिस्टल, 01 देशी डोगा, 10 जिन्दा कारतूस व 01 गाङी (बोलेरों) बरामद।*

Advertisement

*अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, कब्जा से 01 पिस्टल, 01 देशी डोगा, 10 जिन्दा कारतूस व 01 गाङी (बोलेरों) बरामद।*

ख़बर हक़

गुरुग्राम

▪️निरीक्षक राजेश कुमार, प्रबन्धक थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 18.01.2023 को N-ब्लॉक सैक्टर-51, गुरुग्राम से एक बोलेरों गाङी से सवार 03 युवकों को अवैध हथियारों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। *आरोपियों की पहचान उमेद उर्फ सोनू (उम्र 22 वर्ष), हिमांशु (उम्र 22 वर्ष) व आरमान उर्फ मुकुल (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई।* आरोपी उमेद के खिलाफ पहले भी 05 अभियोग आरोपी हिमांशु के खिलाफ 04 अभियोग, आरोपी मुकुल के खिलाफ 01अभियोग जो जमानत पे बाहर आए हुई थे।

▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 01 पिस्टल, 01 देशी डोगा, 10 जिन्दा कारतूस व 01 गाङी बलेरों बरामद करने उपरान्त आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुए हथियार उपरोक्त आरोपी उमेद उर्फ सोनू ने करीब 03 साल पहले गगनदीप नामक दोस्त से लिए थे, जिसकी (गगनदीप) करीब 02 साल पहले ह्दय गति रुकने (हार्ट अटैक) के कारण मौत हो चुकी है। उपरोक्त तीनों आरोपी इन हथियारों के लेकर ऐसे ही हुङदंगबाजी व आवारापन में लेकर घुमते थे और *दिनांक 15/16.01.2023 की रात को इन्होनें थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम के एरिया में हवाई फायर करने की वारदात को भी अन्जाम दिया था।* जिस वारदात के सम्बन्ध में थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में अभियोग भी अंकित है।


▪️आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए आज दिनांक 19.01.2023 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website