Khabarhaq

भिवानी बोर्ड ने 31 फर्जी बोर्डों की सूची पुलिस को सौंपी, इन बोर्डों से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर चुनाव लडने वाले भी आयेगे जद में।

Advertisement

भिवानी बोर्ड ने 31 फर्जी बोर्डों की सूची पुलिस को सौंपी, इन बोर्डों से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर चुनाव लडने वाले भी आयेगे जद में।
फर्जी दस्तावेज के जरिए 129 छात्रों को दिलाई 12वीं की परीक्षा
भिवानी बोर्ड ने 31 फर्जी बोर्डों की सूची पुलिस को सौंपी
जांच में अन्य राज्यों के 92 स्कूलों के दस्तावेज मिले फर्जी,
2021 में कोविड के दौरान हरियाणा बोर्ड से पास कराई फर्जी तरीके से परीक्षा

 

ख़बर हक़

भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में अन्य प्रांतों के बोर्डों से जुड़े 92 स्कूलों से 129 परीक्षार्थियों की फर्जी दस्तावेजों के सहारे बारहवीं की परीक्षा दिलाने का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जिसमें अन्य प्रांतों के बोर्ड भी फर्जी मिले हैं। मामला शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2021 कोविड के दौरान का है, जिस सत्र में बिना परीक्षा के ही परीक्षार्थियों का रिजल्ट बोर्ड ने जारी किया था। इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस थाना भिवानी में 92 स्कूलों से फर्जी दस्तावेजों के सहारे परीक्षा देने वाले 129 विद्यार्थियों पर भी धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। वहीं बोर्ड अधिकारियों ने इसके पीछे किसी गिरोह का हाथ होने की आशंका भी जताई है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा शैक्षिक सत्र अप्रैल 2021 में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर परीक्षार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश देकर बोर्ड की परीक्षा में अपीयर करा डाला। अप्रैल 2021 में कोविड महामारी के कारण हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं हुआ था। सभी अभ्यर्थियों को वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में सभी विषयों के अंतर्गत सम्मिलित होने पर बिना परीक्षा के ही उनका परीक्षा परिणाम बोर्ड ने घोषित कर दिया था। जिसके बाद अन्य राज्यों के बोर्डों से पास की गई परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जांच की तो दस्तावेज ही फर्जी मिले। नियम के अनुसार तो संबंधित बोर्डों द्वारा परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाना चाहिए था। लेकिन बोर्डों और स्कूलों ने भी ऐसे परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की कोई जांच तक नहीं की। बोर्ड सचिव ने अपनी शिकायत में यह भी आशंका जताई है कि गिरोह भी हो सकता है जो फर्जी बोर्ड के सहारे फर्जी स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रलोभन देकर उनका आर्थिक शोषण कर भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। वहीं, शिक्षा बोर्ड ने फर्जी दस्तावेज मिलने वाले विद्यार्थियों का बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी रद्द कर दिया है।

ये फर्जी बोर्ड आए सामने

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा अप्रैल 2021 में देने वाले परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की जांच में कई बोर्ड भी फर्जी पाए गए हैं। शिक्षा बोर्ड ने 31 फर्जी बोर्डों की सूची भी पुलिस को सौंपी है। जिसमें हरियाणा काउंसलिंग आफ ओपन स्कूलिंग, उत्तर प्रदेश स्टेट ओपन बोर, सेकेंडरी एजुकेशन आफ भिवानी, ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान, उर्दू एजुकेशन बोर्ड न्यू दिल्ली, हरियाणा स्टेट ओपन बोर्ड आफ स्कूलिंग, काउंसिल आफ सेकेंडरी एजुकेशन मोहाली, राजकीय इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग उत्तर प्रदेश लखनऊ, यूपी बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन लखनऊ, बोर्ड आफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली, आल इंडिया काउंसिल आफ सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली, असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, बिहार बोर्ड आफ ओपन स्कूलिंग एग्जामिनेशन पटना, बोर्ड आफ स्कूल टेक्निकल, बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली, बोर्ड आफ सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन अलीगढ़ यूपी, सेंटर बोर्ड आफ हाई एजुकेशन इंटरमीडिएट एजुकेशन, काउंसिल आफ ओपन स्कूल एजुकेशन राजस्थान, काउंसिल आफ स्कूल टेक्निकल एजुकेशन भिंड एमपी, इंडियन बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन, इंद्रा गांधी बोर्ड आफ हाई स्कूलिंग इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन दिल्ली, इंटरमीडिएट काउंसिल आफ सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली, झारखंड स्टेट ओपन स्कूल रांची, महाराष्ट्रा बोर्ड आफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मुंबई हिंदी विद्यापीठ, प्रारंभि क शिक्षा पुनतः प्रमाणपत्र, रूरल इंस्टीच्यूट आफ ओपन स्कूलिंग, संघाल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, द बोर्ड आफ हायर एजुकेशन न्यू दिल्ली, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल दिल्ली, उत्तराखंड बोर्ड आफ हाई स्कूल इंटरमीडिएट एजुकेशन देहरादून के नाम शामिल हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website