सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करो पर कशा शिकंजा:-
:_18.380 किलो ग्राम बरामदा शुदा गाँजा व मोटरसाईकिल गिरफ्तार :-
एक आरोपी गिरफ्तार
ख़बरहक़
मेवात
पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के दिशा निर्देश से सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस टीम को मिल रही है लगातार कामयाबी :-
सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करो पर कजा जा रहा है शिकंजा:-कुल वजन 18.380 किलो ग्राम बरामदा शुदा गाँजा व मोटरसाईकिल नम्बर HR-93B-7994 मार्का स्पलेण्डर प्लस सहित किया आरोपी गिरफ्तार :-
आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है गहनता से पुछताछ :-
पुलिस अधीक्षक नूहँ, ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के दिशा निर्देश से जिला नूहँ पुलिस द्वारा नशा सेवन करने व बेचने वाले नशा तस्करो पर शिंकजा कसा जा रहा है। जो इन्ही दिशा निर्देशो की पालना करते हुए प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू व उसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार एक-2 बडी से बडी कामयाबी हासिल की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नूहँ, ने बतलाया कि कल शांम को स0उ0नि0 राजेश व उसकी सीआईए तावडू पुलिस टीम द्वारा रेवले अंडरपास बुराका पर मुखबर खास की सुचना पर शिकारपुर से कच्चा रास्ता रेलवे लाईन के होतो हुए तावडू की तरफ अपनी मोटर साईकिल नम्बर HR-93B-7994 सहित गाँजा की सप्लाई करता हुआ काबू किया गया। जिसका नाम अकरम पुत्र मेव खाँ निवासी मुसेपुर हाल शिकारपुर थाना सदर तावडू जिला नूहँ बतलाया। डियूटी मैजिस्ट्रेट हल्का अफसर श्रीमान आबिद हुसैन SDO जन स्वास्थय विभाग द्वारा आरोपी की मोटरसाईकिल रखे हुए कट्टा प्लास्टिक को खोलकर चैक किया तो नशीला पदार्थ गाँजा पाया गया । जिसका कुल वजन 18.380 किलो ग्राम मिला। जिस पर धारा 20B-61-85 NDPS ACT थाना सदर तावडू मे दर्ज किया गया। जिसकी आगामी तफतीश उ0नि0 यादराम थाना सदर तावडू द्वारा करते आरोपी अकरम पुत्र मेव खाँ निवासी मुसेपुर हाल शिकारपुर थाना सदर तावडू जिला नूहँ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस गहनता से पुछताछ करेगी कि इसके साथ वारदात मे कौन-2 सम्लिप्त है।
पुलिस प्रवक्ता, नूंह ।
No Comment.