Khabarhaq

ओयो होटल पर फायरिंग मामले में सीआईए होडल ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisement

*ओयो होटल पर फायरिंग मामले में सीआईए होडल ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

*आरोपियों को पेश अदालत कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर*

यूनुस अलवी 

पलवल

सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं जिनकी पालना के तहत उनकी टीम ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर ओयो होटल रोजवुड मे फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

*आरोपी की पहचान प्रशांत पुत्र शीशपाल निवासी छपरौला थाना गदपुरी जिला पलवल के रूप में हुई*

सीआईए प्रभारी ने बतलाया की दिनांक 19 जनवरी 2022 को विकास वर्मा पुत्र राजकुमार गांव बामणी खेड़ा ने मुंडकटी थाने में दरखास्त दी थी जिसमें बताया कि मेरा मिथरोल में ओयो होटल रोजवुड है जो दिनांक 19 जनवरी 2023 को समय करीब रात 12:00 बजे मैं होटल में सो रहा था कि 3 आदमी भगत सिंह उत्तर प्रसाद नरेश पुत्र लाल सिंह एवं प्रशांत पुत्र शीशपाल रूम लेने के लिए आए रूम खाली ना होने पर हमने मना कर दिया तो उन्होंने गाली गलौज की जो हमारा गेट बंद था जिन्होंने गेट के बाहर से ही शीशा तोड़कर मारने की नियत से हमारे ऊपर तीनों ने कट्टा पिस्टल से गोलियां चलाई लेकिन हमने गेट नहीं खोला जो सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो आरोपीयों के खिलाफ थाना मुंडकटी मे मुकदमा दर्ज किया गया। जो आज टीम ने आरोपी प्रशांत पुत्र शीशपाल निवासी छपरौला को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया देसी कट्टा उसके रिहायशी मकान सावल विहार कॉलोनी पलवल से बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया गया। जो आरोपी को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website