मेवात के अरशद बने बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के सहयोजित सदस्य (अनुशासनात्मक समिति)
फोटो पत्र हासिल करते एडवोकेट अरशद
यूनुस अलवी
नूंह
नूंह जिला के गांव बहरीपुर खंड फिरोजपुर झिरका निवासी एडवोकेट मोहम्मद अरशद को बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा,चण्डीगढ़ में सहयोजित सदस्य (अनुशासनात्मक समिति) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मिंदरजीत यादव, पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य बार काउंसिल और उपमहाधिवक्ता हरियाणा की विशेष सिफ़ारिश पर की गयी हे।
मोहम्मद अरशद ने क़ानून की डिग्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्विदलिया से प्राप्त कर 2009 से हाईकोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे हैं।
2020-21 में मोहम्मद अरशद को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया।
एडवोकेट अरशद ने मिंदरजीत यादव, पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य बार काउंसिल और उपमहाधिवक्ता हरियाणा का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने गुरदीपेंद्र ढिल्लों अधिवक्ता, राम सिंह चौधरी जिला न्यायाधीश (सेवानिवृत्त), राजेश गौर अतिरिक्त महाधिवक्ता हरियाणा,नारायण हर गुप्ता अधिवक्ता आदि का धन्यवाद किया है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,232
No Comment.