पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के निर्देशो से प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करो पर बडा प्रहार :-
जिला नूहँ पुलिस का नशा पर पुरी तरह प्रतिबन्ध लगाने का भरसक प्रयास:-
एक आरोपी को कुल अंग्रेजी वा देशी शराब की 58 पेटियाँ सहित किया गिरफ्तार :-
ख़बर हक़
नूंह,
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री वरुण सिंगला आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूहँ द्वारा जिला नूहँ पुलिस को नशा बेचने/तस्करी व नशा करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हुए है। जो इन्ही निर्देशो की पालना मे जिला नूहँ पुलिस द्वारा लगातार नशा पर पुरी तरह प्रतिबन्ध लगाने का भरसक प्रयास किये जा रही है। जो इन्ही निर्देशो की पालना करते हुए प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस टीम द्वारा एक नशा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस टीम को मुखबर द्वारा सुचना मिली कि गाँव जैमत में मुस्तकीम पुत्र खुर्शीद निवासी जैमत वा नदीम पुत्र रुकमुदीन निवासी जैमत द्वारा अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं। जो सुचना को सच्ची मानते हुए सी0आई0ए0 तावडू की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी मुस्तकीम पुत्र खुर्शीद निवासी जैमत को काबू किया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया।
आरोपी नदीम पुत्र रुकमुदीन के मकान के सामने खाली जगह में रखी हुई गता पेटियों को चैक करने पर RACE 7 METRO LIQUOR Blanded Bottled By FROST FALCON DISTILLERIES LIMITED Village Jahari, Distt. Sonipat(Haryana) Jan. 2023 Batch No. 479 की 21 पेटी, इसी मार्का की Jan. 2023 Batch No. 483 की 08 पेटी, इसी मार्का की Jan. 2023 Batch No. 480 की 05 पेटी वा शराब देशी मार्का DISTILLED, BLANDED BOTTLED BY: RSL DISTILLERIES PVT. LTD. VILLAGE CHANDRAO, TEHSIL: INDRI, DISTRICT: KARNAL (HARYANA) – 132054 Jan. 2023 Batch No. 113 की 24 पेटियाँ सभी पव्वा बरामद हुई जो कुल अंग्रेजी वा देशी शराब की 58 पेटियाँ बरामद हुई । जिस पर धारा 61-(A)-4-2020 EX. ACT के तहत थाना पुन्हाना मे मुकदमा दर्ज किया जाकर आरोपी को मुस्तकीम पुत्र खुर्शीद निवासी जैमत गिरफ्तार करके जेल मे भेजा दिया गया। भगोडे आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
No Comment.