Khabarhaq

90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement

90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

 

फोटो-पिनगवां थाना प्रभारी छात्रा को सम्मानित करते हुए

 

यूनुस अलवी 

पिनगवां/मेवात

बुधवार को सर्व समाज सेवा समिति की ओर से दसवीं और 12वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पिनगवां में आयोजित सम्मान समारोह में पिनगवां थाना प्रभारी अजय वीर भड़ाना बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे।

सर्व समाज सेवा समिति के अध्यक्ष एंव सेवानिवृत सुबेदार मेजर हाजी मोहम्मद इसराइल ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से दसवीं और 12वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिनमें 8 छात्राएं और 4 छात्र षामिल हैं। सम्मानित किये गये बच्चों में नाजरीन, सानिया, सिया, रितेश रानी, सरस्वती, इकरा फातिमा, रुखसार, गायत्री, मोहम्मद आदिल, मोईन, नौशाद, राशिद खान शामिल हैं। इन सभी बच्चों के 90 फीसदी से अधिक अंक लिए हैं।

इस मौके पर रौनक अली कनिष्ठ अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, डाक्टर सुशील कुमार, हेमंत कुमार डिप्टी सिविल सर्जन नूंह, सोरव वर्मा मेडिकल ऑफिसर, तौफीक, गिर्राज प्रसाद प्रिंसिपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स पिनगवां, हाजी तौफीक सरपंच खोरी शाह चोखा, एसएचओ अजयवीर भडाना के अलावा समिति के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर आस मोहम्मद, वाइस प्रेसिडेंट मुस्तफा खान, नवरंग हुसैन कोषाध्यक्ष सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

Please try to copy from other website