विज्ञान के प्रयोगों से मानव ने जीवन में बहुत विकास किया- रेणु सोगन
जिला स्तर पर प्रथम , द्वितीय रही टीम राज्य स्तर पर लेगी भाग।
Younus Alvi
Nuh/Mewat
जिला शिक्षा विभाग द्वारा सरदार गुरुमुख सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान एवम गणित प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ संजय ने किया।कार्यक्रम का उद्घाटन एडीसी रेणु सोंगन ने रिबन काटकर उद्घाटन किया । इसके बाद सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत शुरुआत की। प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल प्रदर्शनी को एडीसी ने एक- एक बच्चे के मॉडल को जाना और उनके नवाचार और विचारों की काफी सराहना की । उन्होंने कार्यक्रम में मौजुद को सम्बोधित करते हुए कहा की वर्तमान युग में विज्ञान की बहुत अधिक महत्ता है इसे समझने के लिए सभी को काम करने की जरूरत है। बच्चों ने आज कार्यक्रम में बड़ी मेहनत से अपने मॉडल को तैयार किया है जिसमें मुझे उम्मीद से ज्यादा कार्य किया हुआ मिला है। आज जिले के कई प्रतिभागी बच्चों ने बिल्कुल नए विचार के साथ मूलभूत समस्याओं के लिए कार्य किया हैं जो महत्वपूर्ण है। आज का समय वैज्ञानिक सोच का है जिसमें हम सभी को सजग और सक्रिय आधुनिक तरीके से कार्य करना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में विषय के प्रति जागरूकता एवं वैज्ञानिक समझ को उत्पन्न करने का सर्वोत्तम मार्ग है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में टैलेंट उभर कर सामने आता है, इससे बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने बताया की जिला स्तरीय प्रदर्शनी कार्यक्रम में खंड स्तर पर प्रथम और द्वितीय रहे बच्चों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 70 से अधिक बच्चों ने साथ थीम पर आधारित मॉडल से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।सभी विजेता टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनकी पारितोषिक राशि खाते में ट्रान्सफर की जायेगी । जिला स्तर पर प्रथम रही टीम को 2500 , द्वितीय टीम को 2000 , तृतीय रही टीम को 1500 राशि दी जायेगी । वहीं उन्होनें बताया की जो टीम जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय रही है इसी माह में होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रदर्शनी कार्यक्रम में जूरी की टीम में डॉ पवन यादव, मंजीत वर्मा, हरदीप , कुलजीत ने भूमिका निभाई। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सरदार जीएम मलिक, जिला एफएलएन समनव्यक कुसुम मलिक,एपीसी सुंदर सिंह , डॉ प्रमोद, दिनेश गोयल, सत्यपाल सहित अन्य मौजूद रहे।
*प्रदर्शनी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मॉडल के माध्यम से दिया नवाचार और पाया सम्मान।*
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका के आठवीं कक्षा के छात्र आदिल ने अंधे व्यक्तियों के लिए एक ब्लाइंड स्टिक बनाई गई है जिसमें सेंसर आधार पर कार्य किया गया है जिसमें दिव्यांग अंधे व्यक्ति को जब किसी प्रकार की आगे से कोई वस्तु आती है तो वह उस से टकराते ही अलार्म बजने लगता है इसे दिव्यांग व्यक्तियों को बहुत मदद मिलेगी।
वही कार्यक्रम में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका के छात्र विकास ने एक बहुत बढ़िया ही प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसको वेक्यूम क्लीनर प्रोजेक्ट आधारित नाम दिया गया है जो सेंसर बेस्ड बनाया गया है जिसमें वहन पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल है जिसमें हम एक मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने आसपास के कूड़े को साफ कर सकते हैं जिसमें वह अपने आप ही कूड़े को उठाकर अर्जित कर लेती है और जिसके माध्यम एसएस से गन्दी सड़क ,गलियों को साफ किया जा सकता है अगर इस तरह के मॉडल से बच्चे ने मॉडल आधारित मौलिक नया विचार दिया है जिसको हम आसानी से प्रयोग में ला सकते हैं।
प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखरौजी के छात्र मुजाहिद ने सिंचाई आधारित प्रणाली के लिए एक वाहन का विकास का विचार दिया है जिसमें वह सिंचाई करने के लिए एक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है जिसमें वह अपने फोन से कंट्रोल कर के पानी की सिंचाई को शुरू कर सकता है वह बंद कर सकता है और जिस में कैमरे भी लगाए गए हैं वह अपने खेत में उस के माध्यम से देख सकता है कि उसका खेत पूरी तरह से पानी से भर गया या नहीं भर गया है । इस प्रकार आज की विज्ञान प्रदर्शन कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अपने विचारों के माध्यम से एक अलग से संदेश दिया है। वहीं राजकीय वरिष्ठ कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह की छात्रा नेहा और नजराना ने इको फ्रेंडली एनवायरमेंट की धार पर एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसमें वेस्टमैट्रियल के आधार पर खाली पड़ी प्लास्टिक की बोतलों के आधार पर उन्होंने एक मकान बनाने का विचार दिया है जो पूरी तरह से पर्यावरण से आधारित है जो गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहेगा और वह पर्यावरण की विकास में भी मदद करेगा जिसको जिला प्रदर्शनी में पहला स्थान भी मिला है।
No Comment.