झिरका बार की बॉडी का नगीना में हुआ भव्य स्वागत।।
फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित बॉडी का नगीना में फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी एडवोकेट रिज़वान खान ने अपने नगीना स्थित निवास स्थान पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर फिरोजपुर झिरका बार के प्रधान एडवोकेट मुसर्रत अली खान बदरपुर
ने कहा कि वो वकीलों की समस्या के समाधान के लिए और उनके हक के लिए पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ेंगे और उनके मुद्दों को जोरशोर उठाएंगे और कहा कि अपने इलाके की समस्याओं को प्रशाशन के सामने उठाकर उनका समाधान कराया जाएगा और आगे कहा कि गरीब लोगों को न्याय दिलवाने में पूरा साथ दिया जाएगा।एडवोकेट रिज़वान खान को फिरोजपुर झिरका बार का सर्वसम्मति से निर्विरोध ज्वाइंट सेक्रेट्री चुना गया था। इस मौके पर झिरका बार के सेक्रेटरी एडवोकेट ख़ुशी मोहम्मद अंगोंन,बार के पूर्व प्रधान एडवोकेट अख्तर भूरियाकी, पूर्व प्रधान एडवोकेट हारून नगीना,सलामुद्दीन एडवोकेट नोटकी,अमजद एडवोकेट, शाहिद एडवोकेट इब्राहिम बास,शाहिद एडवोकेट नगीना,मुमताज एडवोकेट बदरपुर, मुस्तफ़ा एडवोकेट रानीका,फतेह मोहम्मद एडवोकेट रानीका, मुबीन एडवोकेट नावली,आसिफ एडवोकेट नगीना,समीम एडवोकेट बलाई,मुबीन सेक्रेटरी, हाजी खुर्शीद, शोहराब सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No Comment.