Khabarhaq

झिरका बार के प्रधान एडवोकेट मुशर्रत अली ख़ान का सोहना बार में हुआ स्वागत समारोह।

Advertisement

झिरका बार के प्रधान एडवोकेट मुशर्रत अली ख़ान का सोहना बार में हुआ स्वागत समारोह।

 

फिरोजपुर झिरका के प्रधान एडवोकेट मुशर्रत अली ख़ान बदरपुर का गुड़गाँव बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेट्री एडवोकेट मुक़ुल शर्मा ने सोहना बार में भव्य स्वागत किया।एडवोकेट मुकुल शर्मा प्रधान मुशर्रत अली ख़ान को अपना छोटा भाई समझते है इस मोके पर मुक़ुल शर्मा ने मुशर्रत एडवोकेट का अपने साथियों संग मुँह मीठा कराया और ग़ुलदस्ता देकर स्वागत किया और मुसर्रत अली को प्रधान बनने की मुबारकबाद दी। 16 दिसंबर को हुए फ़िरोज़पुर झिरका बार के चुनाव हुए थे जिसमे एडवोकेट मुशर्रत अली 76 वोटों से विजयी हुए थे और पूरे पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल में सबसे कम उम्र में प्रधान बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। एडवोकेट मुसर्रत अली महज़ 32 वर्ष में झिरका बार के प्रधान बने जो बार कॉउंसिल पंजाब एंड हरियाणा में अपने आप में रिकॉर्ड है।मुशर्रत अली ख़ान झिरका बार के वरिष्ठ एडवोकेट और पूर्व प्रधान और कांग्रेसी नेता मोहम्मद अहमद ख़ान एडवोकेट के पुत्र हैं जो अपने पिताजी के नक़्शेक़दम पर चलकर सामाजिक और राजनीतिक कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस मोके पर एडवोकेट नीरज शर्मा,एडवोकेट सतपाल सोनी,एडवोकेट तारीक अदबर,एडवोकेट जयेश,एडवोकेट महेश,एडवोकेट आज़म सहित काफ़ी आधिवक्ता मोजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website