मेवात की बड़ी खबर पहले भतीजा अब चाचा की रंजिश के चलते की हत्या
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
नूंह जिला के खंड पुनहाना के गांव शमशाबाद खेंचेतान में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या। इलाके में मचा हड़कंप।
दो भाइयों ने मारी गोली। हत्यारों का पिता पहले ही 18 साल के मोहम्मद साद की हत्या के मामले में जेल में बंद है। एक हत्यारा कुछ समय पहले ही साद की हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हे। मृतक नसरू 2017 के मर्डर मामले में गवाह था।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में पहले पुनहाना खंड के गांव शमशाबाद खेंचातान में तालाब को लेकर एक परिवार में आपस में झगड़ा हो गया था जिसमें शमशु नाम के व्यक्ति ने अपने बेटों और पत्नी के साथ मिलकर 18 साल के मोहम्मद साद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने शमशु, उनके लड़के सादिल और उनकी पत्नी सहित कई को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। शमशु जहां अभी भी जेल में बंद है वहीं उनकी पत्नी और आरोपी सादिल जेल से जमानत आर छूटकर आये हुए हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि 2 दिन पहले ही शमशु के बच्चे हैं और नसरू के बच्चों के बीच लकड़ियों के मामले को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर शनिवार को पुनहाना जमाल गढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 9 बजे चाय पी रहे नसरू को सादिल और एहसान ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर दी है। आरोपी फरार है।।
क्या कहते है अधिकारी
पुनहाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा के अल आफीया अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.