Khabarhaq

दो शातिर मोटरसाइकल चोर गिरफ्तार, आरोपियो से 4 चोरी शुदा मोटर साईकिलें बरामद

Advertisement

 पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के मार्ग दर्शन से सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका की पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी :-

 उ0नि0 विरेन्द्र प्रभारी सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका की पुलिस टीम, अपराध पर शिकंजा करने मे लगातार प्रसासरत:-

 सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका की पुलिस टीम द्वारा दो मोटर साईकिल चोरी करने वालो को किया काबू :-

 आरोपियो से 4 चोरी शुदा मोटर साईकिलो बरामद :-

 

पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस अधीक्षक नूहँ, श्री वरुण सिंगला आईपीएस के मार्ग दर्शन से जिला नूहँ पुलिस लगातार अपराध व आपराधियो पर शिंकजा कसने मे लगी हुई है। जो इन्ही दिशा निर्देशो की पालना करते हुए उ0नि0 विरेन्द्र प्रभारी सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका की पुलिस टीम द्वारा अपराध पर शिकंजा करने मे लगातार प्रयासरत है। जिन्होने लगातार कई बडी सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता नूहँ ने बतलाया कि पुलिस चौकी फिरोजपुर झिरका मे एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि दिनाक 01.02.2023 को करीब 6 पी0एम0 पर मै अपनी मोटरसाईकल एच0 एफ0 डिलेक्स हिरो न0 एच0आर0-28- एफ- 9738 से शनि मन्दिर आला घाटी फि0पुर झिरका पर पुजा करने गया था जो पुजा करने के बाद करीब 30 मिनट बाद आकर देखा तो वहां मेरी बाईक मन्दिर के सामने खडी नही दिखाई दी कोई नामपता ना मालूम व्यकित चोरी करके ले गया। जिस पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना फिरोजपुर झिरका मे मुकदमा दर्ज किया गया। जिसका अनुसंधान स0उ0नि0 जमशेद खान सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका द्वारा किया गया। जिसने दिनांक 03.02.2023 को अभियोग मे दो आरोपियान हाकम पुत्र रशीद व फैसन उर्फ फैसल पुत्र सिराजुदीन निवासियान भादस थाना नगीना को गिरफ्तार किये। जिनसे चोरी मोटरसाईकल एच0 एफ0 डिलेक्स हिरो न0 एच0आर0-28- एफ- 9738 की गई और जिन्होने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए 3 और चोरी शुदा मोटर साईकिलो को बरामद कराया। जिनमे से एक मोटर साईकिल हिरो स्पेलन्डर प्लस को सै0 14 गुरुग्राम से चोरी की हुई और इसके अलावा दो मोटर साईकिल जिनको करीब 1 माह पहले राजस्थान के कांमा से चोरी करने बतलाया उनको भी फिरोजपुर झिरका के पहाड बाल से बरामद कराया। जो आरोपियो को आज माननीय अदालत मे पेश किया जाकर जेल मे भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता, नूंह ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website