Khabarhaq

सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में उदघोषक की भूमिका निभाकर मेवात का नाम रोशन कर रहे शिक्षाविद अशरफ मेवाती

Advertisement

सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में उदघोषक की भूमिका निभाकर मेवात का नाम रोशन कर रहे शिक्षाविद अशरफ मेवाती:-

अन्तर्राष्ट्रीय मेले में जिला नूँह का नामक रोशन कर रहे- प्राध्यापक अशरफ़ मेवाती

यूनुस अलवी मेवात

कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला तथा पर्यटन विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में 03 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक आयोजित 36 वें सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2023 में जिले के टाँई गाँव निवासी व राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका में कार्यरत इतिहास प्राध्यापक अशरफ मेवाती, शायर एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम नूँह एंकर की भूमिका निभाकर जिले एवम मेवात क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं|


सूरजकुण्ड मेले मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति माननीय श्री जगदीप धनखड़ द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर की गौरवमयी उपस्थिति में 3 फरवरी की शाम में चौपाल नं 01 पर किया गया |
दिनाँक 04 फरवरी को चौपाल नं 02 पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा०अरविन्द यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया|03फरवरी को हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रिसिंपल सेक्रेटरी अमित अग्रवाल ने मेले की व्यवस्था का अवलोकन किया |


अशरफ मेवाती ने बताया कि इस बार मेले का थीम उत्तरी पूर्वी क्षेत्र है जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अष्टलक्ष्मी नाम दिया है| मेले में पार्टनर कंट्री के रूप में 25 देशों का समूह शंघाई सहयोगी संगठन है| उन्होंने बताया कि मेले में न केवल हरियाणावी नृत्य एवम रागनी व संगीत कार्यक्रम बल्कि भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्यों एवम गीतों के साथ-साथ मेले को अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करते हुए अफ्रीका महाद्वीप से मेडागास्कर, नाइजीरिया, जिम्बाब्वे, नाइजर, कांगो, एवं घाना की टीमों सहित मध्य एशिया के उज्बेकिस्तान व किर्गिस्तान की टीमें अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मेले की शान ओ शौकत को चार चाँद लगा रहे हैं|
विदित हो कि अशरफ मेवाती ने गत वर्ष भी सूरजकुण्ड मेले में यह भूमिका निभाई थी| वे शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि,खेलों,राष्ट्रीय उत्सवों के आयोजनों,सामाजिक कार्यक्रमों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, संयोजन एवं निर्देशन के साथ-साथ बाल कल्याण गतिविधियों में विशेष भूमिका निभाते रहे हैं|

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website