पुलिस ने नूंह जिला में चलाया आक्रमण ऑपरेशन-4
-56 आरोपियों को किया गिरफ्तार
– आक्रमण ऑपरेशन में 480 पुलिस कर्मचारियों की 80 टीमों ने लिया भाग
-एसपी नूंह वरूण सिंगला ने पत्रकारावार्ता में दी जानकारी
Younus Alvi
Nuh/Mewat
नीचे दिए लिंक खोलकरकर देखे TV खबर
नूंह जिला में सालो से उद्घोषित आरोपी, बैल जंपर, चोरी की बाइक, ट्रैक्टर, जुआ-सट्टा, नशीला पदार्थ हिरोईन, गांजा व गौंमाश सहित अन्य मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए नूंह जिला पुलिस ने पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेष पर 5 फरवरी को जिले में आक्रमण ऑपरेशन-4 चलाया। जिसमें 480 पुलिस कर्मचारियों की 80 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने सोमवार को आक्रमण ऑपरेशन की अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारावार्ता में दी जानकारी
पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत जिले के सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चैकी स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया। आपरेशन-4 के तहत जिला नूहं पुलिस ने अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन-चिठ्ठा कुल 56.16 ग्राम के साथ कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया, 72 किलो गौमांस के साथ 6 आरोपी को पकडे और चोरी के वाहन ट्रैक्टर,बाईक सहित 4 आरोपियो को पकडे, हत्या के मामले मे एक आरोपी, हत्या के प्रयास-16 आरोपी, लुट डकैती में 5 आरोपी, महिला विरुध अपराध में 6 आरोपी, उद्घोषित अपराध मंे 4 आरोपी व अवैध माईनिग मंे एक आरोपी सहित कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा जुआ-सट्टा में एक आरोपी को 870 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि जिला में इस प्रकार के आपरेशन आगे भी किये जायेगे। जिससे अपराधियों के साथ-साथ अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा।
उन्होने बताया कि थाना पुन्हाना द्वारा लूट डकेती, व 135ए आरपी0 एक्ट में मुस्ताक, रशीद उर्फ कालू निवासियान रानोता, सरकारी कार्य में बाधा डालने लूट व 135ए,135 चुनाव अधिनियम थाना पुन्हाना म दर्ज मामले में साकिर पुत्र निज्जर निवासी राजपुर को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि नूंह जिला के सभी थाना और पुलिस चैकियों की टीम ने आक्रमण ऑपरेशन-4 के तहत बेहतर कार्य किया है। एस तरह के आॅपरेषन आगे भी जारी रहेगें।
नूंह जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने नूह पुलिस की इन उपलब्धियो की जमकर सरानीय की है और बताया कि जिला नूहँ पुलिस द्वारा इस प्रकार के आपरेशन किये जायेगे। जिससे जिला नूहँ मे अपराधियो के साथ-2 अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा।
*नूंह जिला के विभिन्न थाना, पुलिस चौकी और अन्य टीमों द्वारा किए गए कार्य की एक झलक*
👇👇👇👇👇👇👇
• प्रभारी पुलिस चौकी आकेडा द्वारा एक चौरी शुदा ट्रैक्टर को बरामद व 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
• AVT STAFF ROZKAMEO द्वारा अवैध माईनिग करने वाले सल्लम पुत्र रहीम निवासी पिनगवा को गिरफ्तार किया गया।
• प्रभारी पुलिस चौकी खोरी कलां द्वारा एक मुकदमा नं0 53 दिनांक 05.02.2023 धारा 21-बी-61-85 NDPS ACT, थाना सदर तावडू में दर्ज किया गया जिसमें 1 सलाउद्दीन पुत्र रुकमद्दीन निवासी सुनारी 2. गुलाम रसूल पुत्र ईस्लाम अंसारी निवासी राजधन्वा थाना प्रश्न जिला ग्रिडी झारखंड हाल किरायेदार हनुमान नगर खोरी कला जिनसे करीब 8.80 ग्राम हैरोईन/चिट्ठा बरामद किया गया।
• प्रबन्धक अफसर थाना सदर तावडू द्वारा (1) मुकदमा नं0 54 दिनांक 05.02.2023 धारा 3/13(1), 8/13(3) 17 HGS & GS ACT थाना सदर तावडू जिसमें सरीदा पत्नी मुबीन निवीस नानूका हाल पंचगाव थाना सदर से 72 किलो गौमांस बरामद किया।
• प्रबन्धक अफसर थाना रोजका मेव द्वारा अभियोग संख्या 264/22 धारा 148,149,323,324,427,506,307 भा0द0स0 थाना रोजकामेव में गिरफ्तार किये गये आरोपीयन 1. सहबाज पुत्र आस मौ0 निवासी कवरसिका थाना रोजकामेव 2.सारिज पुत्र हजरु निवासी कवरंसिका थाना रोजकामेव (2) मु0 नं0 232 दिनांक 23.11.2022 धारा ,148,149,332,335,307,506 भा0द0सं0 & 3 पी0डी0पी0पी0 एक्ट थाना सदर रोजकामेव में आरोपी तोफिक पुत्र मौज खां निवासी उदाका थाना रोजकामेव को गिरफ्तार किया गया। तथा 72 किलो गौमांस भी बरामद किया गया।
• प्रबन्धक अफसर थाना साईबर क्राईम नूहँ द्वारा मु0 नं0 13/2012 धारा 353,307 भा0द0सं0 व 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना सदर नूंह में पी0ओ0 आरोपी सब्बीर पुत्र शरीफ निवासी सालाहेडी थाना सदर नूंह को गिरफ्तार किया गया।
• प्रबन्धक अफसर थाना फिरोजपुर झिरका द्वारा (1) FIR NO.129 DT.11.04.2022 U/S- NDPS ACT PS FP JHIRKA आरोपी असलम पुत्र फजरु निवासी ढाणा थाना पिनगवा। (2) FIR NO.444 DT.26.11.2022 U/S- 323,452,506,325,307,34 IPC PS FP JHIRKA आरोपी हनीफ पुत्र रहमान निवासी अगोन थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया गया। 3. एक एफआईआर नं- 11 दिनांक 9.1.2012 धारारा 397,395 आईपीसी और 25-54-59 आर्मस एक्ट थाना फिरोजपुर झिरका मे पी.ओ. घोषित होने पर दिनांक 7.9.2022 को प्राथमिकी संख्या में आरोपी फकरू पुत्र इस्लाम निवासी सिरौली थाना पुन्हाना जिला नूह गिरफ्तार किया गया है।
• प्रबन्धक अफसर थाना पुन्हाना द्वारा (1) मु0 नं0 456/2022 धारा 148,149,332,395,397 भा0द0सं0 व 135ए आर0पी0 एक्ट थाना पुन्हाना में आरोपी 1.मुस्ताक पुत्र युनुस 2. रशीद उर्फ कालू पुत्र चन्द्रभान निवासियान रानोता थाना पुन्हाना (2) मु0 नं0 14/2016 धारा 148,149,332,353,186,188,395,397 भा0द0सं0 व 135ए,135 चुनाव अधिनियम थाना पुन्हाना में आरोपी साकिर पुत्र निज्जर निवासी राजपुर कुकबान थाना पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया (3) मु0 नं0 33 दिनांक 04.02.2023 धारा जुआ अधिनियम थाना पुन्हाना में 870 रुपये कब्जे में लिये गये ।
• प्रबन्धक अफसर थाना शहर नूहँ द्वारा (1) मु0 नं0 12 दिनांक 10.01.2023 धारा 147,149,323,506 भा0द0सं0, 3/33 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना शहर नूंह में आरोपी हाकम पुत्र आमीन निवासी नलहड रोड नूंह थाना शहर नूंह को गिरफ्तार किया गया।
• प्रभारी पुलिस चौकी नल्हड नूहँ द्वारा मु0 नं0 411दिनांक 05.06.2017 धारा 5/13(2)HGS & GS ACT, 11/59/60 ACT, 279,336,307,120 IPC व 25-54-59 A.ACT. थाना सदर नूंह में आरोपी जमशेद पुत्र उमरद्दीन निवासी उमरा थाना नगीना को गिरफ्तार किया गया ।
• प्रबन्धक अफसर थाना शहर नूहँ द्वारा मुकदमा न0 217 दिनांक 11.07.2022 धारा 3/13(1),8/13(3) HGS &GS ACT थाना नगीना में आरोपी मजीद पुत्र रहमत निवासी अकलीमपुर नूंह थाना नगीना व आरोपी अमज पुत्र जीत खां निवासी अकलीमपुर नूंह को गिरफ्तार किया गया ।
• प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू द्वारा मु0 नं0 55 दिनांक 05.02.2023 धारा 21बी-61-58 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना सदर तावडू में आरोपी नसीम पुत्र आस मौहम्मद निवासी घुसपैठी थाना सदर तावडू को 47.36 ग्राम हेरोईन / चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया ।
• प्रभारी सी0आई0ए0 नूहँ द्वारा (1) मु0 नं0 205 दिनांक 01.10.2022 धारा 148,149,332,353,186,307 भा0द0सं0, 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना बिछौर में आरोपी सलीम पुत्र हमीदा निवासी हुंचपुरी कलां थाना हथीन जिला पलवल (2) मुकदमा नं0 451 दिनांक 19/08/22 धारा 148,149,307,323,324,120बी भा0द0स0 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना सदर नूंह में आरोपी 1. सोएव पुत्र गफूर निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह 2. वाजिद पुत्र इसरा उर्फ इसराईल निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह 3. साहिब पुत्र मुस्ताक निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह व 4. मौ0 ईशाक पुत्र हरि खां निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह (3) मु0 नं0 41 दिनांक 02.12.2022 धारा 365,506 भा0द0सं0, 6 पोक्सो एक्ट, 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना महिला नूंह में आरोपी मुस्तफा पुत्र जाकिर निवासी छारोडा थाना सदर तावडू को गिरफ्तार किया गया ।
• प्रभारी सी0एस0 स्टाफ फिरोजपुर झिरका द्वारा मु0 नं0 36 दिनांक 21.01.2023 धारा 5/13(1), 17 HGS & GS ACT, 120बी भा0द0सं0 में आरोपी साहुन पुत्र रल्लू निवासी महू थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया गया ।
• प्रबन्धक अफसर महिला थाना नूहँ द्वारा मु0 नं0 41/20222 धारा 365,506 भा0द0सं0 व 6 पोक्सो एक्ट थाना महिला नूंह में आरोपी मुस्तफा पुत्र जाकिर निवासी छारोडा थाना सदर तावडू को गिरफ्तार किया गया ।
• प्रबन्धक अफसर थाना यातायात माण्डीखेडा द्वारा मु0न0 – 05 दिनांक 28.01.2023 धारा 354बी,376,456,506,511भा0द0स0 आरिफ पुत्र अफसल निवासी मालब को महिला थाना के हवाले किया 2. मु0न0 11 दिनांक 09.01.2012 धारा 397,395 भा0द0स0 थाना फिरोजपुर झिरका आरोपी फकरु पुत्र इस्लाम निवासी सिरोली थाना पुन्हाना फिलहाल बिहार में अरुरिया जेल में बन्द है ।
• प्रभारी पी0ओ0/सी0एस0 स्टाफ पुन्हाना द्वारा (1) मु0 नं0 4 दिनांक 06.01.2007 धारा 395 भा0द0सं0 व 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना सदर तावडू 2. मु0 नं0 62/2011 धारा 382,365 भा0द0सं0 थाना एम0आई0ए0 अलवर 3. मु0 नं0 03/2012 धारा 148,149,323,506,34 भा0द0सं0 थाना रोजकामेव 4. मु0नं0 291/2008 धारा 394,402 भा0द0सं0 25-54-59 आर्म्ज एक्ट थाना भिरावडी में संलिप्त आरोपी फारुख पुत्र फजरु निवासी बडवा थाना रोजकामेव (2) मु0 नं0 197 दिनांक 08.05.2021 धारा 307,364,379बी,506 भा0द0सं0 थाना शहर नूंह में संलिप्त आरोपी असफाक उर्फ कन्ना पुत्र इसराईल निवासी बिछौर (3) मु0 नं0 190/2022 धारा 147,148,149,323,332,353,307,395,397,506 भा0द0सं0 थाना बहीन जिला पलवल में संलिप्त आरोपी मुजीबर रहमान पुत्र ईसराइल निवासी आलीमेव थाना बहीन जिला पलवल (4) मु0 नं0 31/2023 धारा 174ए भा0द0सं0 थाना शहर नूंह में आरोपी सलीम उर्फ सालिम पुत्र इलियास निवासी खाईका थाना हथीन जिला पलवल को गिरफ्तार किया गया ।
No Comment.