*पलवल साइबर थाना पुलिस ने फर्जी स्टेटमेंट दिखाकर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार**
*आरोपियों ने व्यापारी के साथ एक लाख 63 हजार की धोखाधड़ी की थी*
इस बारे में खुलासा करते हुए डीएसपी विजय पाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि जिला पुलिस कप्तान श्री राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। जिसके तहत कार्य करते हुए साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक सतनारायण एवं उसकी टीम ने फर्जी स्टेटमेंट दिखाकर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी 2023 को दीपक कुमार संचालक दीपक एजेंसी ने साइबर थाना में एक दरखास्त दी और बताया मेरा दीपक एजेंसी के नाम से होलसेल का काम है जिसमें मैं मार्केट में भी सप्लाई देता हूं ऑनलाइन भी आर्डर सप्लाई करता हूं मेरे पास 5 जनवरी 2023 को अमित गिरी नामक व्यक्ति का फोन पर आर्डर आया और हमारे रेट वगैरा तय होने के बाद उसने मुझे ऑर्डर दे दिया | उसके बाद उसने मुझसे शालीमार ट्रेडिंग कंपनी प्लॉट नंबर 123 बी चंद्रपुरी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के नाम से बिल बनवाया जिसको कि उसने 6 तारीख को मेरे यहां से आर्डर की डिलीवरी ली और पैसे ट्रांसफर होने के लिए मेरे से बैंक की डिटेल भी ले ली और उसने मुझे थोड़ी देर के बाद रु 1 लाख 63 हजार मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जिसका कि उसने मोबाइल पर स्क्रीनशॉट भी दिखाया और अपने बैंक स्टेटमेंट डिटेल भी मुझे व्हाट्सएप दे दी उसके बाद वह माल लेकर चला गया और कुछ टाइम के बाद जब मैंने अपना बैंक चेक किया तो मुझे वह पेमेंट वहां नहीं दिखाई दी उस दिन से अब तक मैं अमित नामक बंदे से रेगुलर टच में हूँ सुबह शाम बैंक चेक करता हूं या अभी दोबारा ट्रांसफर पेमेंट करा रहा हूं इस तरह की बार-बार गलत इंफॉर्मेशन दे रहा और मैंने आज उसके बारे में जाकर चेक किया तो पता चला कि जिस बैंक की डिटेल दे रहा है उस नाम से इस बैंक में कोई खाता है ही नहीं मुझे इस टाइम ऐसा अंदेशा है कि शायद मेरे साथ कोई फ्रॉड हुआ है और यह व्यक्ति बार-बार मेरे साथ चीटिंग कर रहा है| इसके बाद साइबर थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण और उनकी टीम ने इस मामले में जांच करते हुए ठगी में प्रयोग हुए खातों और मोबाइल नंबरों की जांच के आधार पर दो आरोपियों को 5 फरवरी 2023 को गदपुरी टोल प्लाजा पलवल से गिरफ्तार कर लिया|
*आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र राम शंकर निवासी 202 ब्लॉक-ए नवजीवन कैंप गोविंदपुरी नई दिल्ली हाल मकान नंबर 7 गली नंबर 7 शिव एनक्लेव पार्ट 2 इस्माइलपुर फरीदाबाद व बृजेश तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी प्लॉट 2ए शिव एनक्लेव पार्ट 2 इस्माइलपुर फरीदाबाद के रूप में हुई है|*
आरोपियों को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा | रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन लैपटॉप और फ्रॉड से सामान को बेचने में ली गई धनराशि बरामद करने की कोशिश की जाएगी|
No Comment.