*पलवल पुलिस का अपराधियों पर आक्रमण, ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत बड़ी कार्यवाही, अपराधियों में मचा हड़कंप*
*विभिन्न अपराधों में संलिप्त 109 आरोपियों को दबोचा, साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि,अवैध हथियार, मादक पदार्थ बरामद*
*अपराधियों के लिए जिला पलवल में कोई स्थान नहीं। अपराधी अपराध छोड़े या जिला -पुलिस अधीक्षक पलवल*
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 05 फरवरी 2023 को समय सुबह 04:00 बजे से पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया गया है जिसके तहत जिला पलवल पुलिस ने श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 109 आरोपियों को धर दबोच अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। 05 फरवरी 2023 को ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 46 टीमों का गठन किया गया जिसमें 184 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है
पलवल पुलिस द्वारा ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत की गई कार्रवाई
👉 जिला पलवल पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 17 मामले दर्ज करते हुए उनमें 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 362 बोतल देशी, 29 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब को बरामद किया है।
👉 ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत जिला पलवल पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 11 मामलों में 12 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुआ एवं सट्टा में लगाई गई 23850/- की राशि को बरामद किया।
👉 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज 05 मामलों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 05 देसी कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।
👉 मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही उसके कब्जे से 220 ग्राम गांजा मादक पदार्थ बरामद किया।
👉 वही ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने 09 अपराधी (PO) और 02 बेल जम्पर अपराधियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की जो काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चले हुए थे, जिनके खिलाफ धारा 174 A आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई।
👉 ऑपरेशन आक्रमण-4 के तहत जिला पलवल पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 167 वाहनों के चालान किए और 17 वाहनों को इंपाउंड किया|
👉इस कार्रवाई के अलावा जिला पलवल पुलिस ने अन्य अपराधिक पुराने मामलों में 63 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है।
👉सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम,जुआ, शराब एनडीपीएस, ईसी एक्ट एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । इस प्रकार पलवल पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज 40 मामलों में 109 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण-4 को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।
*जिला पलवल पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर गदगद होकर पुलिस कप्तान पलवल ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला पलवल में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।*
No Comment.