Khabarhaq

सूखाधेड़ घपला__विकास के लिए पंचायत खातों के आई एक करोड़ से अधिक की राशि गायब, जांच शुरू

Advertisement

हथीन खंड के चार पंचायतों में दो वर्ष पहले आई एक करोड़ छह हजार रुपये की राशि खातों से गायब

-BDPO ने दो ग्राम सचिवों को नोटिस जारी कर 15 दिन में मांगा जवाब।

ख़बर हक़

हथीन/पलवल:

पलवल जिला के खंड हथीन के चार गांवों में करीब दो वर्ष पहले विकास के लिए आई एक करोड़ छह हजार की राशि सरपंचों के खातों से गायब हो गई है। उक्त राशि पंचायत के खातों से गायब तो हो गई, लेकिन इस राशि से जो विकास कार्य होने थे, वे धरातल पर नजर नहीं आ रहें हैं। जिसे लेकर अब पंचायत विभाग ने तत्कालीन ग्राम दो सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब मांगे हैं। चार गांवों में हुए इस खेल में ग्राम सचिवों द्वारा घपले की बू आ रही है।

जानकारी के अनुसार के 2020 में हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत मीरका, चिल्ली, खोकिया व मंढनाका गांव में अलग-अलग विकास कार्यों के लिए करीब एक करोड़ छह हजार रुपये पंचायतों के खातों में आए थे। बताया गया है कि मीरका गांव में दो रास्ते बनने थे। एक रास्ते के लिए 19 लाख 90 हजार तथा दूसरे रास्ते के लिए 17 लाख 34 हजार तथा चिल्ली गांव में दो रास्तों के लिए 29 लाख 23 हजार रुपये आए थे। इसके अलावा खोकियाका व मंढनाका गांव में सामुदायिक भवन के लिए 19 लाख 88 हजार रुपये के हिसाब से 39 लाख 76 हजार रुपये की राशि आई थी।

 पूर्व सरपंचों ने ग्राम सचिवों पर गंभीर आरोप लगाए ।

खोकियाका गांव में सामुदायिक भवन के लिए आई राशि को तत्कालीन ग्राम सचिव ने खाते से निकलवा लिया। गांव के वर्तमान सरपंच राम अवतार कहते हैं कि गांव में अभी तक कोई भी सामुदायिक भवन नहीं बना है। मीरका गांव के वर्तमान सरपंच का साबिर का कहना है दो रास्तों के लिए आई राशि को उसी समय निकाल लिया गया, लेकिन दोनों रास्ते पर कोई कार्य नहीं हुआ। ऐसा ही आरोप चिल्ली गांव का भी है। उधर, मंढनाका गांव के पूर्व सरपंच तुल्ला का कहना है कि उनके कार्यकाल में सामुदायिक भवन में जितना कार्य हुआ है। उसकी उतनी ही राशि निकाली गई। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने बची राशि को निकालकर दूसरे मद में खर्च कर दिया

——

सरकार द्वारा कार्यों के लिए भेजी गई सूची पर एक नजर:

गांव के नाम कार्य का नाम भेजी गई राशि

चिल्ली राहुल के मकान से रास्ता 14,57000

चिल्ली मनीष के मकान से रास्ता 14,66000

मीरका रास्त निर्माण 19,90000

मीरका रास्ता निर्माण 17,34000

खोकियाका सामुदायिक भवन 19,88000

मंढनाका सामुदायिक भवन 19,88000


 

क्या कहते हैं BDPO

हथीन के BDPO प्रवीण कुमार, का कहना हे कि संबंधित गांव में विकास कार्यों क्यों नहीं हुए मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा। यदि मौके पर काम नहीं मिला तो  पुलिस में प्राथमिकी दर्ज होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बीडीपीओ का कहना हे की दो ग्राम सचिवों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा हे। इन गांवों में तैनात रहे पूर्व ग्राम सचिव जय भगवान तथा संजीव कुमार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दोनों ग्राम सचिवों को 15 दिन का समय दिया गया।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website