17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में होगी रैलियां: करतार भड़ाना
– नूंह मे पूर्व मंत्री करतार भड़ाना की जनसभा 19 को
– पूर्व मंत्री का खुलासा हरियाणा से चुनाव नहीं लड़ेंगे
– प्रकारवर्ता में भड़ाना ने दी जानकारी
Younus Alvi
Nuh/Haryana
हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना मंगलवार को नूंह नूंह पहुंचे। नूंह में आगामी 19 फरवरी को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाली रैलियां की तैयारियों को लेकर नूंह अनाजमंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यहां उन्होंने अपने कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए करतार भड़ाना ने कहा कि 19 फरवरी को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर नई अनाजमंडी नूंह में जनसभा करेंगे। जिसमे मेवात इलाके के हजारों लोग भाग लेंगे। भड़ाना ने कहा कि 17 सूत्रीय मांगो को लेकर हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैली आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत नूंह (मेवात) जिले से की जा रही है। उन्होंने कहा रैली में सभी पार्टी के नेताओ के अलावा मुख्यमंत्री और पक्ष विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह हरियाणा में सांसद या फिर विधायक का किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेगा, और मेवात से उनके परिवार का भी कोई सदस्य भी चुनाव नही लड़ेगा। उन्होंने कहा जो भी पार्टी इन 17 सूत्रीय मांगों को पूरा करेगी, वे उनका समर्थन जरूर करेंगे।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ईमानदार है और काम करने के लिए इच्छुक रहते हैं। देश के प्रधानमंत्री भी देश की जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा इन 17 सूत्रीय मांगों के लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्ठी लिखेंगे। 17 सूत्री मांगों में आम लोगों का भला होगा। इनमें गरीब वर्ग, लड़कियां, जरूरतमंद आदि जैसे लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जब तक कोई सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर इलाके के प्रमुख लोग मौजूद थे।
No Comment.