Khabarhaq

पूर्व मंत्री करतार भड़ाना का बड़ा ऐलान, मेवात/हरियाणा के हर परिवार को मिलेंगे एक लाख रुपए

Advertisement

17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में होगी रैलियां: करतार भड़ाना

– नूंह मे पूर्व मंत्री करतार भड़ाना की जनसभा 19 को

– पूर्व मंत्री का खुलासा हरियाणा से चुनाव नहीं लड़ेंगे

– प्रकारवर्ता में भड़ाना ने दी जानकारी

 

Younus Alvi 

Nuh/Haryana 

 

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना मंगलवार को नूंह नूंह पहुंचे। नूंह में आगामी 19 फरवरी को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाली रैलियां की तैयारियों को लेकर नूंह अनाजमंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यहां उन्होंने अपने कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए करतार भड़ाना ने कहा कि 19 फरवरी को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर नई अनाजमंडी नूंह में जनसभा करेंगे। जिसमे मेवात इलाके के हजारों लोग भाग लेंगे। भड़ाना ने कहा कि 17 सूत्रीय मांगो को लेकर हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैली आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत नूंह (मेवात) जिले से की जा रही है। उन्होंने कहा रैली में सभी पार्टी के नेताओ के अलावा मुख्यमंत्री और पक्ष विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह हरियाणा में सांसद या फिर विधायक का किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेगा, और मेवात से उनके परिवार का भी कोई सदस्य भी चुनाव नही लड़ेगा। उन्होंने कहा जो भी पार्टी इन 17 सूत्रीय मांगों को पूरा करेगी, वे उनका समर्थन जरूर करेंगे।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ईमानदार है और काम करने के लिए इच्छुक रहते हैं। देश के प्रधानमंत्री भी देश की जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा इन 17 सूत्रीय मांगों के लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्ठी लिखेंगे। 17 सूत्री मांगों में आम लोगों का भला होगा। इनमें गरीब वर्ग, लड़कियां, जरूरतमंद आदि जैसे लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जब तक कोई सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर इलाके के प्रमुख लोग मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website