हरियाणा राज्य पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री अरविंद यादव अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेला
ख़बर हक़
फरीदाबाद 7 फरवरी-
हरियाणा राज्य पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री अरविंद यादव ने चौपाल नं 2 पर कलाकारों के बीच अपनी उपस्थिति देकर न केवल उनका उत्साहवर्धन किया बल्कि बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप की उपस्थिति ने इस अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की शोभा में चार चाँद लगा दिए|
उन्होंने कहा कि वैसे तो मेले के आयोजन की व्यवस्था में कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी अगरज्ञव्यवस्था में कहीं कोई कमी है तो उसके लिए क्षमां माँगकर अपनी बेहतरीन सूझबूझ का प्रमाण दिया।
कार्यक्रम क्रम का मंच संचालन मशहूर शायर अशरफ मेवाती ने किया। डा अरविंद यादव की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गायिका एवं लता अवार्ड, रफी अवार्ड व मुकेश कुमार अवार्ड विजेता सुनीता दुआ सहगल एवं दल द्वारा गायन व गुरप्रीत सिंह एवं दल द्वारा कव्वाली की प्रस्तुतियाँ दी गईं|
इस अवसर पर उनके साथ नाबार्ड की चीफ जनरल मैनेजर मैडम दीपिका बी गुहा एजीएम नाबार्ड विनय तिवारी, हरको बैंक के चैयरमेन हुक्म सिंह भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता सन्दीप जोशी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अनिल बजाज, नोडल आफिसर्स सुमन दांगी , दीपिका राणे, रेनु हुड्डा, तानिया जीएस चौहान आदि अनेक अधिकारी, कर्मचारी व हजारों की तादाद में दर्शक उपस्थित थे|
No Comment.