जिला रेडक्रास के सौजन्य से आज जिला सचिवालय के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
यूनुस अलवी
मेवात:
जिला रेडक्रास के सौजन्य से आज जिला सचिवालय के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएसपी अशोक कुमार द्वारा रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी का मीना ठाकुर द्वारा किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार ने सभी रक्त दाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया। शिविर की आयोजक मीना ठाकुर ने 36 वी बार रक्तदान किया तथा युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है।
रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जिसे रक्त से संबंधित कोई बीमारी ना हो वह हर बार 3 माह बाद रक्तदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि समाजसेवी मीना ठाकुर समाज के लिए रोल मॉडल है जो कि साल में तीन चार रक्तदान शिविर आयोजित करती है और स्वयं भी रख दान करती है। शिविर में मुख्य रूप से डॉ स्वाति ब्लड बैंक मांडीखेड़ा की टीम व रेड क्रॉस से नरेश, हरेंद्र कुंडू, राजेश मौजूद रहे। एसपी ऑफिस से सुनील कुमार वह अन्य कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। फूल सिंह, राजेश कुमार, प्रीति,इंदुबाला, राधा आदि ने भी रक्तदान किया।
No Comment.