जिले में आज 26584 बच्चों का हुआ खसरा और रूबेला टीकाकरण : डीसी
–उपायुक्त अजय कुमार ने विभिन्न स्कूलों का किया दौरा
– उपायुक्त ने साठांवाडी, पिनगवां, औथा का किया निरिक्षण
–उपायुक्त ने स्कूली बच्चों से टीकाकरण की ली पूर्ण जानकारी
यूनुस अलवी
मेवात:
उपायुक्त अजय कुमार ने जिले के स्कूलों में खसरा रुबेला टीकाकरण अभियान को लेकर विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। डीसी ने कहा खसरा-रूबेला बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान 6 फरवरी से शुरु हो चुका है। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों के उन्मूलन के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 37528 बच्चों को तथा कुल 71 प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण हो चुका है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने बताया कि आज जिले में कुल 26584 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।
इसकी कड़ी में आज उपायुक्त अजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ फिल्ड में उतर कर साठांवाडी, पिनगवां, औथा स्कूलों का दौरा निरिक्षण तथा स्कूलों में बच्चों से टीकाकरण के बारे में जानकरी प्राप्त की। डीसी ने स्कूलों में गांव में लोगों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दी और कहा कि वे आगे आकर अपने बच्चों को टीकाकरण कराए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के प्रिसिंपलों से स्कूल में उपस्थित बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि जो बच्चें आज किसी कारण वस स्कूल से गैरहाजिर है ऐसे सभी बच्चों की सूची तैयार कर स्वास्थ्य को दे ताकि जिले में टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में 4 लाख 6 हजार बच्चों को टीकाकरण करना है। उपायुक्त अजय कुमार ने तीनों गांवों में ग्रामीणों से अध्यापकों की मौजूदगी में खसरा टीकाकरण को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी, साथ ही सहयोग की अपील की है कि खसरा रूबेला को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है। डीसी ने बताया कि यह टीकाकरण 9 माह से 15 साल आयु तक के बच्चों को लगाया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले सरकारी स्कूलों से शुरुआत की गई है। सरकारी स्कूलों में लाखों की संख्या में छात्र – छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सबसे पहले उनको खसरा रूबेला का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2023 तक खसरा का खात्मा देश से किया जाना चाहिए, इसलिए लगातार कैंपेन चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खसरा को महामारी मानकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस अवसर पर एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, सिविल सर्जन डा. सर्वजीत, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नवीन यादव, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. संजीव तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी पुन्हाना व तहसीलदार पुन्हाना सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
No Comment.