जैनब खातून बनी मुस्लिम समाज की बेटियों के लिए आइडियल
मेवातियों ने जैनब खातून का किया सम्मान, डीएफएसओ के पद पर हुई नियुक्ति
फोटो- जेनब खातून को सम्मानित करते मेवात के सामाजिक और प्रमुख लोग
यूनुस अलवी
मेवात :
अलवी मुस्लिम समाज के जैनब ने एचसीएस परीक्षा पास कर मुस्लिम समाज की बेटियों के लिए आइडियल बन गई हैं। कुछ नंबर पीछे रहने के चलते जैनब एसडीएम के पद से चूक गई लेकिन फिलहाल उनको डीएफएससी के पद पर नियुक्ति होगी। लेकिन जैनब ने अभी अपना हौंसला नहीं तोड़ा आगे पर एसडीएम बनने की अपनी तैयारी जारी रखने की बात कही है। फरीदाबाद के रहने वाली मुस्लिम बेटी जैनब को मेवात के सामाजिक और प्रमुख लोगों ने उन्हें मौमंेटो और षाॅल देकर सम्मानित किया। विदित है कि जैनब खातून का एचसीएस में जिला फूड सप्लायर ऑफिसर डीएफएसओ पद पर सलेक्शन हुआ है
जैनब खातून ने बारहवीं ग्रेजुएशन तक अपनी पढ़ाई राजीव कॉलोनी फरीदाबाद से तथा एमएससी जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से पास की है। फिलहाल उनकी पीएचडी चल रही है। उनके पिता एक प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं। जैनब की मां गृहणी है। एक भाई ताहिर हुसैन बीटेक इंजीनियर है जबकि दूसरे भाई अहमद हुसैन इंजीनियरिंग में मैकेनिकल डिप्लोमा किया है।
इंडोम टेली सोल्युशन के डायरेक्टर सहूद इंजीनियर आरदूका ने प्रमुख लोगों के साथ जैनब खातून के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। सहूद इंजीनियर ने कहा कि बहन जैनब खातून मुस्लिम समाज की बेटियों के लिए एक आदर्श होंगी। उन्होंने समाज की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा जैनब खातून अपनी काबिलियत, मेहनत, लगन व हिम्मत से आज इस मुकाम पर पहुंची है। मेवात क्षेत्र की बहनों को भी जैनब से सीख लेनी चाहिए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 275
No Comment.