पुन्हाना में गोकशी रोकने के थाना प्रभारी ने की गणमान्य लोगों के साथ बैठक
–गोकशी करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करें- अरविंद कुमार
चित्र परिचय रू गोकशी को लेकर गणमान्य लोगों के साथ बैठक करते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमार।
यूनुस अलवी
मेवात :
स्थानी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने दर्जन भर गांवों के पंच-सरपंच, उलेमाओं सहित गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र में गोकशी रोकने के लिए बैठक कर अपील की। वहीं उन्होने गोकशी करने वालों की सूचना देने और उनका समाजिक कर विरोध करने की भी अपील की। इस मौके पर प्रमुख लोगों ने उन्हें आष्वासन दिया िकवे गोहत्या करने वालों पर कठोर कार्रवाई कराने को पुलिस का सहयोग करेगें।
पुन्हाना थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गोकशी पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला और उप अधीक्षक शमशेर सिंह के आदेशानुसार थाना परिसर में चांदडका, बडेढ, सिहरी-सिंगलहेड़ी, नौवाना, गोधोला तथा टूंडलाका सहित दर्जनों गांवों में पंच-सरपंच, उलेमाओं और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की है।
इस दौरान सभी से गोकशी को रोकने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। वहीं गांवों में गोकशी करने वाले लोगों की सूची के साथ ही गोकशी की सूचना देने के लिए भी कहा गया। जिस पर सभी ने पूरा आश्वासन दिया कि वो सभी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंग।
अरविंद कुमार, थाना प्रभारी पुन्हाना ने कहा कि क्षेत्र में गोकशी जैसे अपराध को रोकने के लिए गणमान्य लोगों का सहयोग भी लिया जा रहा है। गणमान्य लोगों के साथ बेहतर तालमेल से अपराध को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने इसे रोकने का भरोसा भी दिया है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 372
No Comment.