नूँह में होने वाले तब्लीगी जलसे की तैयारियों का जायजा लेने चौधरी जाकिर हुसैन पहुंचे
तसलीम अलवी
नूहं :
चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ईदगाह व यासीन मेव डिग्री काॅलेज, नूँह में होने वाले तब्लीगी जलसे की तैयारियों में लगातार जुटे हुए हैं।
मौके पर ही विभागों के अधिकारियों को बुलाकर खामियों को करा रहे हैं दूर
आगामी 11 से 13 फरवरी तक नूँह के यासीन मेव डिग्री कॉलेज व उसके साथ स्थित ईदगाह में होने वाले हज़रत मौलाना मौहम्मद साद साहब के तीन दिवसीय तब्लीगी-जलसे की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं।
आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने फिर से मौके पर पंहुचकर सभी तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी खामियों को विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर दूर करा रहे हैं।
Author: Khabarhaq
Post Views: 474
No Comment.