*आकेडा में आयोजित किया जाएगा यूनानी हैल्थ कैम्प : डा. कमर मोहम्मद:
यूनुस अलवी
मेवात :
डा. साकेत कुमार महानिदेशक आयुष हरियाणा के निर्देशानुसार डा. मौ. कमर जिला
आयुष अधिकारी, नूंह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग, द्वारा मसीहुल मुल्क हकीम अजमल खां के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय यूनानी दिवस पर 11 फरवरी को राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय आकेडा में निःशुल्क यूनानी चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया
जाएगा।
डा. मौ. कमर जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इस कैम्प में सभी प्रकार की जटिल बिमारियां जैसे एलर्जी, मधुमेह, जोड़ों के रोग, पेट से सम्बंधित बिमारियां, खून की कमी व स्त्री रोगों का उपचार यूनानी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, पंचकर्म व योगा एव नैच्युरापैथी पद्वति द्वारा किया जाएगा तथा निःशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा। आयुष विभाग, नूंह सभी आमजन से अनुरोध करता है कि इस कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर स्वास्थ्य का लाभ उठाए ।
No Comment.