दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यू.डी.आई.डी कार्ड बनवाएं : एडीसी
– एडीसी रेनु सोगन ने कहा, कार्ड बनवाने के लिए स्वावलम्बनकार्ड.जीओवी. इन पोर्टल करें ऑनलाइन आवेदन
– यूडीआईडी कार्ड में दर्ज होगी आवश्यक सूचनाएं, अन्य दस्तावेज साथ लेकर चलने की खत्म होगी आवश्यकता
यूनुस अलवी
मेवात :
जिला के जिन दिव्यांगजनो ने अभी तक अपना यू.डी.आई.डी कार्ड नही बनवाया है, वे जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। एडीसी रेनु सोगन ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि कार्ड में संबंधित दिव्यांग की सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध होंगी। ऐसे में कार्ड बनवाने के उपरांत दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी।
एडीसी रेनु सोगन ने कहा भविष्य में यू.डी.आई.डी कार्ड एकमात्र ऐसा दस्तावेज होगा जिससे दिव्यांगजन की दिव्यांगता की पहचान करते हुए उन्हें दिव्यांग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। वहीं कार्ड की सहायता से सभी दिव्यांगजनों की शारीरिक व वित्तीय प्रगति पर भी गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा सकती है।
एडीसी बताया कि 13 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह में, 16 फरवरी को तावडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा 17 फरवरी को पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 509
No Comment.