साइबर सेल टीम ने 21 मोबाईल बरामद असल मालिकों को दिए, पुलिस की जा रही है प्रशंसा
–नूंह पुलिस अब 183 मोबाईल बरामद कर मालिकों को सौंप चुकी है
फोटो–कुल मालिकों को उनके मोबाइल सौंपते एसपी नूंह
यूनुस अलवी मेवात :
लोगों के मोबाइल खोने के बाद निसार लोगों के चेहरे पर खुषी लाने का मेवात पुलिस एक प्रयास कर रही है। पिछले कुछ महिने में साइबर सैल, नूंह की पुलिस टीम 183 खोये मोबाइल को खोजकर उनके असल मालिकों को सौंप चुकी है। वहीं दो दिन पहले भी पुलिस द्वारा 21 मोबाइल को ढूंढकर (ट्रेस) किया जिनको नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने उनके असल मालिकों को सौंपां। अब तक साइबर सैल, नूंह की पुलिस टीम ने करीब 25 लाख 37 हजार 935 रुपये कुल 183 मोबाइल बरामद कर चुकी है। खाये मोबाइल पाकर उनके मालिकों के चेहरे पर आई खुशी झलक रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए मोबाईल मालिको द्वारा एसपी वरुण सिंगला की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जिला नूंह में साइबर सेल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एंव उनकी टीम द्वारा लगातार सराहनीय कार्य करके बडी कामयाबी हासिल की जा रही है। उनके कार्य के चलते साइबर सेल प्रभारी टीम ने खोये हुए मोबाइल में से माह जनवरी 2023 में लाखों रुपये कीमत के ट्रेस कर 21 मोबाईल बरामद किये है। बरामद मोबाईल अलग-अलग कंपनी के थें। जिनकी कीमत करीब तीन लाख 60 हजार रूपये है। बताया कि साइबर सैल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एंव उनकी टीम द्वारा ने वर्ष 2021 से अब तक करीब 25 लाख 37 हजार 935 रूपये के 183 मोबाइलों को ट्रेस करके उनके असल मालिकों के हवाले किया जा चुका है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 343
No Comment.