🕋 हज कमेटी के ऑनलाइन फार्म भरना शुरू हो गए हैं
👉 आखरी तारीख 10 मार्च 2023
इस बार फार्म के साथ कोई फीस जमा नहीं करना है
यूनुस अलवी
मेवात :
फार्म भरने के लिए आपको हज कमेटी की वेबसाइट पर जाना होगा
www.hajcommittee.gov.in
और फिर
Haj application form 2023 👆 पर जाएं
👉 फार्म के साथ आपको डॉक्यूमेंट्स लगाना होगा 👇
1️⃣ पासपोर्ट का पहला पेज यानि जिसमें नाम और फोटो होता है
2️⃣ पासपोर्ट का आखरी पेज जिसमें पता होता है
3️⃣ व्हाइट बेक ग्राउंड वाला फोटो जिसमें दोनों कान नज़र आते हो
4️⃣ चेक या बैंक की पास बुक का फोटो ( ग्रुप में किसी एक का हो तो भी चलेगा )
5️⃣ आधार कार्ड
6️⃣ PAN कार्ड
अगर जाने वाले का खुद का न हो तो शौहर या बीबी या मां–बाप या बेटा–बेटी का भी चल जाएगा
7️⃣ वेक्सिनेशन कार्ड ब्लड ग्रुप
Author: Khabarhaq
Post Views: 513
No Comment.