Khabarhaq

डाइट प्रधानाचार्य कल्पना रंगा ने किया दत्तक गांव रिठट का दौरा

Advertisement

डाइट प्रधानाचार्य कल्पना रंगा ने किया दत्तक गांव रिठट का दौरा

यूनूस अलवी

नूंह :-

कल्पना रंगा प्रधानाचार्य डायट मालब नूंह ने दत्तक ग्राम रिठट ब्लॉक पिनंगवा का दौरा किया। योग्य प्रधानाध्यापिका ने पीपीपी कार्य में शिक्षकों को आ रही समस्याओं, छात्रों की अनुपस्थिति आदि को सुना।

उन्होंने शासकीय मध्यवर्गीय रिठट में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं का निरीक्षण किया और परिणामों में सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने वार्ड सदस्यों और गांव के सरपंच को संबोधित किया और ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी ली.

उन्होंने स्कूल की चहारदीवारी के बाहर स्थित जन स्वास्थ्य केंद्र भवन का दौरा किया, जो काम नहीं कर रहा था। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र (केन्द्र संख्या 153 पहाड़ी वाली) का भी निरीक्षण किया तथा पकाये गये भोजन की गुणवत्ता की निगरानी की। उन्होंने कब्रिस्तान और गांव के श्मशान स्थल का भी दौरा किया।

श्रीमती रंगा ने ग्रामीणों, शिक्षक आंगनबाड़ी सहायिकाओं, एएनएम, संरपंच और वार्ड सदस्यों को जीवन के हर क्षेत्र में गांव के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website