पलवल पुलिस का मादक पदार्थ तस्करी पर ताबड़तोड़ प्रहार लगातार जारी
*अपराध जांच शाखा पलवल ने अटोहा मोड़ पलवल से दो युवको को लाखों रूपये के मादक पदार्थ सहित किया गिरफ्तार*
*आरोपीयों के कब्जे से 180 किलोग्राम 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद की।*
यूनुस अलवी
पलवल ;
उप-पुलिस अधीक्षक सदर पलवल श्री सतेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी मे अपराध जांच शाखा पलवल की टीम ने करीब 180 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी साहब ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2022 को सीआईए पलवल की एक टीम बराये गस्त पड़ताल क्राईम बामनीखेड़ा बस अड्डा पर मौजूद थी कि विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बलराज सिंह पुत्र भजन सिंह, सिमरजीत सिंह पुत्र गुरुचरण निवासी आलमपुर थाना रायपुरा जिला पटियाला पंजाब और संदीप व राहुल निवासी लुधियाना जो गांजा बेचने का अवैध धन्धा करते हैं जो आज अपनी गाड़ी मार्का आयसर कैंटर नए HR 45 B 9977 मे गांजा भरके उड़ीसा से ला रहे है और पलवल KMP होते हुए सोनीपत होते हुए लुधियाना जायेंगे और KMP रोड पर नाका बन्दी की जाये तो अवैध गांजा सहित काबू आ सकते है जो सूचना के आधार पर टीम द्वारा KMP रोड अटोहा मोड़ के सामने NH 19 पर नाका बन्दी की गई जो कुछ देर इन्तजार करने के बाद होडल की तरफ से उपरोक्त कैंटर आता दिखाई दिया जो चालक ने सामने पुलिस की नाका बन्दी भी देखकर नाका बन्दी से पहले करीब 100 गज अपनी गाड़ी को रोक कर भागने की कोशिश की जो टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को काबू किया जो चालक सिट पर बैठे व्यक्ति से पुछने पर अपना नाम बलराज सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी आलमपुर थाना रायपुर जिला पटीयाला पंजाब बतलाया तथा कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सिमरजीत सिंह पुत्र गुरुचरण निवासी आलमपुर थाना रायपुरा जिला पटियाला पंजाब बतलाया जिनके पास व गाड़ी में नशीला पदार्थ होने के शक पर दोनो शक्सो ने अपनी तलाशी राजपत्रित अधिकारी के सामने कराने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री आनंद प्रकाश कृषि विकास अधिकारी ने आकर आरोपीयो की मौजूदगी मे कैंटर न० HR 45B-9977 की तलाशी ली तो कैंटर की बॉडी के अन्दर प्लास्टिक जो पॉलिथीन के अन्दर भरी मिली जो प्लास्टिक के उपर 8 कट्टे अलग से भरे मिले जिनको चैक किया तो उनके अन्दर गाँजा पत्ती भरी मिली जो कट्टो को कम्युटर काटा का इन्तजाम करके तोला गया जो पहले कट्टे का वजन 21 kg 350 gm. तथा दूसरे कट्टे का वजन 20 kg 500 gm तथा तीसरे कट्टे का वजन 22 kg 400 gm वा कट्टा न 04 का वजन 21 kg 700 gm वा कट्टा 05 का वजन 22. kg तथा कट्टा न0 6 का वजन 25 kg 100 तथा कट्टा न0 7 का वजन 24 kg 600 gm कट्टा 08 का वजन 22 kg 600 gm हुआ जो *कुल वजन 180 kg 250 gm गाँजा पत्ती बरामद हुई*। गांजा पत्ती को उन्ही कट्टो में डाल कर बरामद गाँजा पत्ती वा आयसर कैंटर न0 HR45B 9977 वा प्लास्टिक के माल को प्रमाण के तौर पर बजरिया पर्द कब्जा पुलिस मे लिया जो आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत सदर थाने मे मामला दर्ज करते हुए आज आरोपीयों को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
No Comment.