Khabarhaq

नए सत्र के शुरु में ही सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी किताबें -मुकेश यादव

Advertisement

नए सत्र के शुरु में ही सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी किताबें -मुकेश यादव

आकांक्षावान जिला होने के कारण सरकार ने दिया विशेष ध्यान

यूनुस अलवी मेवात ;

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है की उनको अप्रैल माह में शुरू होने वाले आगामी सत्र में किताबों के लिए किसी प्रकार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।सभी बच्चों नए सेशन में शुरू से ही किताबें दी जाएगी जिसके लिए उन्होंने पीछे विभाग से विशेष पत्राचार करके मांग भी की थी। नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षावान जिला होने के कारण एवम पूरे प्रदेश से सरकारी स्कूल में नूह जिले में बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण हरियाणा सरकार ने विशेष ध्यान देते हुए अब की बार जिले में सत्र शुरु होने से पहले ही बुक सप्लाई देने का निर्णय लिया है । इसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव ने मुख्य रुप से जिला उपायुक्त अजय कुमार, शिक्षा मंत्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित विभाग के उच्च अधिकारियों का विशेष रूप से धन्यवाद किया है। ज्ञात हो की जिले में पिछले साल सेशन के छः माह बाद बच्चों को किताब नसीब नहीं हो पाए थी जिनके कारण बच्चो की पढ़ाई बाधित हुई थी और अभिभावको को आर्थिक नुकसान हुआ था जिसको देखते हुए अबकी बार विभाग ने पहले ही निर्णय समय से किताबें पहुंचाने का निर्णय लिया है। यादव ने बताया कि सोमवार से विभाग से प्रिंटेड पुस्तकें जिले में पहुंचने आरंभ हो जाएगी और उन सभी पुस्तकों का स्टॉक डाइट मालब में रखा जाएगा और उसके बाद स्कूलों की मांग के अनुसार सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी स्कूलों में पहुंचाया जायेगा। जैसे ही बच्चा दाखिल होगा उससे पहले किताबे दी जाएगी ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website