Khabarhaq

डा साजिद सैफी के हत्यारों को फांसी दो और परिवार वालो को 25 लाख की मदद की जाये-गादरे

Advertisement

*डा साजिद सैफी के हत्यारों को फांसी दो और परिवार वालो को 25 लाख की मदद की जाये-गादरे*

यूनुस अलवी
मेरठ:-

साजिद सैफी पुुत्र मोहम्मद शाहिद सैफी के हत्यारों को फांसी दो और परिवार वालो को 25 लाख की मदद की जाये।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे मरहूम डा मोहम्मद साजिद सैफी पुत्र मोहम्मद शाहिद सैफी निवासी 20, शकूर नगर गली नंबर एक पहुंचकर शौक व्यक्त करते हुये सांत्वना देते हुये सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा और घर वालो को कम से कस 25 लाख की मदद की जाये।


जानकारी मिली की घण्टे वाली गली भूमिया का पुल आर एस मैडिकल स्टोर पर मरहूम साजिद काम सीख रहा था। साजिद बी काम बी फार्मा था।
आएशा पुत्री रियाजुद्दीन कस्सार नामक लडकी साजिद की काबिलियत से प्रभावित होकर शादी करने की जबरदस्ती कर रही थी। इस बात पर आएशा ने अपने घर कही और रिश्ता करने से इंकार किया। आएशा के भाई रिजवान आदि के साथ स्टोर पर आकर रात्रि 10:45 करीब ताबड तोड गोलियों से हत्या को अंजाम देना कानून की खुल्ले आम धज्जिया उडाने वाले मुजरिम को थाना इंचार्ज लिसाडी गेट मेरठ ने तत्काल कार्रवाई तो कर रहे हैं। ऐसे काम के आतंकवादी हत्यारों को फांसी दी जानी चाहिए।

बहुुजन मुक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं ने कानून को हाथ मे कठपुतली समझकर समाज के दुश्मनों पर कडी कार्रवाई की मांग की। मेरठ मण्डल कॉर्डिनेटर कारी मोहम्मद इरफान मेरठ जिलाध्यक्ष सहित नवाब सैफी मोहम्मद फारूक सैफी पश्चिमांचल जोन कॉर्डिनेटर, बाबूलाल, साबिर शाकिब, दिलशान, हाजी साबिर, महबूब अल्वी , फरीद, चौधरी रसीद, मोहम्मद सरताज, आदी मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website