16 साल में पुन्हाना में पहली बार लगी लोक अदालत, करीब डेढ़ करोड़ हुई रिकवरी
फोटो-लोक अदालत के दौरान जज नीतिका भारद्वाज मामलों की सुनवाई करती हुई
यूनुस अलवी मेवात ;
पुन्हाना में अब मोबाइल की जगह स्थाई अदालत ने काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार को पुन्हाना में 16 साल में पहली बार लोक अदालत का आयोजन हुआ जबकि अब से पहले यहां के लोगों के लिए 40 किलोमीटर दूर लोक अदालत फिरोजपुर झिरका में लगाई जाती थी। लोक अदालत की अध्यक्षता सिविल जज नीतिका भारद्वाज ने की। लोक अदालत में बैंक, मोटर वाहन चालान, आदि 180 मुकदमों का निपटारा किया गया।
बार एसोसिएषन के पूर्व प्रधान मुमताज हुसैन ने बताया कि पुन्हाना में पहली बार लोक अदालत के लगने से वकीलों और लोगों में काफी जोष देखा गया है। उन्होने बताया कि लोक अदालत में कुल 180 मामले रखे गये, जिनमें 76 दीवानी मुकदमे जैसे बैंक लोन वसूली व जमीन से संबंधित, 53 मुकदमें चोरी के, भारतीय दंड संहिता के 22, शराब बंदी के सात षामिल थे। उपरोक्त मुकदमें से जुर्माने और बैंक वसूली के मुकदमों से कुल एक करोड़ 42 लाख 6 हजार 200 रुपये की रिकवरी हुई। जो एक रिकॉर्ड है।
उन्होंने बताया कि पुन्हाना में पहली बार लोक अदालत लगने से वकीलों में भारी जोश था। उन्होंने अपने मुवक्किलों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा मामलों को निपटाने में अहम भूमिका निभाई है।
इस मौके पर पुन्हाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेर मोहम्मद, पूर्व अध्यक्ष मुमताज हुसैन, अख्तर हुसैन, सर्वेश सिंगल
व अन्य काफी अधिवक्ता गण मौजूद रहे
No Comment.