नगरपरिषद व नगरपालिका क्षेत्र में नही होने दिया जाएगा अवैध निर्माण : डा. सुभिता ढाका
अवैध निर्माण रोकने के लिए एक्शन प्लान पर काम करें अधिकारी : एडीसी
ख़बरहक़, नूंह
: अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा है कि जिला की नगरपरिषद व नगरपालिका क्षेत्र नामत: नूंह , पुन्हाना, तावडू़, फिरोजपुर-झिरका में अवैध निर्माण नही होने दिया जाएगा। डा. सुभिता ढाका आज नगरपरिषद नूंह क्षेत्र का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने कहा कि अपू्रव्ड एरिया में ही निर्माण करें तथा संबंधित नगरपरिषद व नगरपालिका में डवलपमेंट चार्ज जमा कराए तथा नक्शा पास कराकर ही निर्माण करें। जिला नगर आयुक्त ने कहा कि यदि अवैध निर्माण करते हुए पाए गए तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों को हटाने के लिए व्यापक एक्शन प्लान बनाकर काम किया जाए। डीएमसी ने अवैध निर्माण संबंधित गतिविधियों की निरंतर जांच करने के निर्देश भी दिए। जहां भी अवैध निर्माण की शिकायत मिले तो तुरंत नोटिस जारी किए और सरकार के निर्देशों के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर सचिव देवेन्द्र, बिल्डिंग इंस्पेक्टर सरफराज, जेई शाकिर हुसैन, गिराज अहुजा सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन : अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डा. सुभिता ढाका नगरपरिषद नूंह क्षेत्र का निरीक्षण करती हुई।
Author: Khabarhaq
Post Views: 243
No Comment.