कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता : कैप्टन शक्ति सिंह
– मृतकों के परिजनों को अंत्योदय सरल पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन : उपायुक्त
– आवेदन के साथ लगानी होगी मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की प्रति
ख़बरहक़, नूंह 17 दिसंबर :
हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के मामलों में मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए प्रति केस के अनुसार अनुग्रह सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in प र ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत करके विकसित किया गया है। आवेदक को अपने आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट की एक-एक प्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के एक 30 दिनों के अंदर आवेदन के लिए प्राप्त होने वाले दावों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त-सह-अध्यक्ष द्वारा सत्यापदन करने के उपरांत ही अनुग्रह राशि आवेदक को जारी की जाएगी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 234
No Comment.