रैडक्रास सोसायटी में काउंसलर पद के साक्षात्कार 28 दिसंबर को :
ख़बरहक़, नूंह 17 दिसंबर :
हरियाणा राज्य एडस कंट्रोल सोसायटी पंचकुला के सौजन्य से जिला रैडक्रास सोसायटी नूंह द्वारा जिला में हाई रिस्क पापूलेशन के एचआईवी, एड्स निरोधक एवं उपचार हेतु टारगेटिड इंटरवेशन प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस प्रोजक्ट के लिए कांउसलर लगाए जाने है जिनकी नियुक्ति पूर्णत अस्थाई व अनुबंध आधार पर होगी। यह जानकारी देते हुए जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी जिला रैडक्रास सोसायटी नूंह के कार्यालय से आवेदन का प्रोफार्मा व योग्यता का विवरण प्राप्त कर सकता है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2021 सायं 5 बजे तक है। आवदेक इस पद के लिए 28 दिसंबर को प्रात: 11 बजे मूल दस्तावेज के साथ साक्षात्कार के लिए जिला रैडक्रास सोसायटी कार्यालय में पहुचें। यहां यह भी बता दे कि अंतिम तिथि 22 दिसंबर थी उसे बढाकर अब 28 दिसंबर कर दिया गया है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 246
No Comment.