Khabarhaq

महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षा कवच : डीसी

Advertisement

महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षा कवच : डीसी
कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए बनाए माईक्रो प्लान :  कैप्टन शक्ति सिंह
ख़बरहक़, नूंह 17 दिसंबर :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के सभी एसडीएम व पीएचसी, सीएचसी के मैडिकल आफिसरों को कहा है कि कोरोना रोधी टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए माईक्रो प्लान बनाकर कार्य करें।  उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह जिला सचिवालय के सभागार में कोरोना रोधी टीकाकरण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में प्रार्थना के समय टीकाकरण के बारे में अवश्य बताए ताकि बच्चें घर जाकर अपने परिवार वालों को वैक्सीन के बारे में जानकारी दे सकें। उन्होंने कहा कि एक अधूरा दोनो पूरा के अभियान के तहत दूसरी डोज लगाने का कार्य भी शुरु करें।   कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। इसके लिए जिन व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई सबसे पहले उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना बेहद जरूरी है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक दूसरी डोज नहीं लगवाई वह भी जल्द से जल्द अपनी दूसरी डोज लगवाए। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन लगवाई है वह अपने आस-पास लोगों को भी वैक्सीन के प्रति प्रेरित करें। दूसरी डोज लगवानी बहुत जरुरी है तभी पहली डोज का फायदा होगा।  बैठक में बताया गया कि अब तक जिले में 6 लाख 36 हजार 739 लोगों को पहली डोज तथा 1 लाख 41 हजार 126 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिले में 68.46 प्रतिशत पहली डोज तथा 15.17 प्रतिशत दूसरी डोज अब तक हुई है। बैठक में एडीसी डा. सुभिता ढाका, एसडीएम सलोनी शर्मा, नगराधीश जयप्रकाश, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, डा. अशरुदीन, डा. बसंत दूबे, डब्ल्यूएचओ से डा. संजीव तंवर, यूनिसेफ से चन्द्रविभा, व राजेश के अलावा एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणवीर सिंह, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्रपाल सहित जिला के सभी एसएमओ ने वीडियों काफ्रैंस के माध्यम से भाग लिया।
फोटो कैप्शन : 1 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website