Khabarhaq

खाने पीने की दुकानों पर डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करें अधिकारी : कैप्टन शक्ति सिंह

Advertisement

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021  हेतु समीक्षा बैठक में डीसी ने दिए निर्देश 
खाने पीने की दुकानों पर डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करें अधिकारी : कैप्टन शक्ति सिंह
ख़बरहक़, नूंह 17 दिसंबर :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि जिला में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 के लिए सभी मानदंडों को लेकर काम किया जाए ताकि जिला नूंह स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी रैंक प्राप्त कर सके। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह आज जिला सचिवालय के सभागार में ग्रामीण स्वच्छता अभियान के बारे में अधिकारियो की समीक्षा बैठक ले रहें थे। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम प्राथमिकता से जल्दी ही पूर्ण किये जाएं तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें।  स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण सर्वे की टीम आकर जिला नूंह के किसी भी गांव में सर्वे कर सकती है। इसलिए स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुए हैं वहां से निकलने वाले बायो मैडीकल कचरे का सुरक्षित निपटान करवाना सुनिश्चित करें।  सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ़ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें।  जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी साफ सफाई हो और महिलाओं को मासिक माहवारी के दौरान उपयोग किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन पैडों का सही निपटान करने हेतु आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मिलकर सामुहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें और उपयोग किए गए पैडों के संग्रह हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में कचरा बॉक्स रखें। सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र आदि में तथा इन परिसरों  के आस-पास बीडीपीओ, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के खंड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिंटियर, स्वयं सेवी संस्थाएं, ग्रामीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रुप से  विशेष सफाई का कार्य किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए हमें संयुक्त रूप से गंभीरता से साफ सफाई को लेकर प्रयास करें। इस काम को जन आंदोलन बनाने के लिए आमजनता की भागीदारी भी जरूरी है।  उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने गांवों में साफ सफाई  की व्यवस्था अच्छी बनाकर रखें।                                                                                                      सभी सक्षम युवाओं, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा  प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर स्वच्छ  सर्वेक्षण ग्रामीण 2021  के एप  (एसएसजी2021) को डाउनलोड करके सिटीजऩ फीडबैक अधिक से अधिक सभी लोगों का कराएं, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर सर्वे में नूंह जिले की रैंकिंग बेहतरीन आ सके। सभी गांवों में दीवार पेंटिंग, नारा लेखन, सार्वजनिक स्थानों पर बैनर आदि द्वारा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। डीसी ने कहा कि खाने, पीने की दुकानों पर डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव, स्कूलों व मस्जिदों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर जो शौचालय बने हुए है उनकी सफाई करवाना सुनिश्चित करें तथा किसी भी शौचालय पर ताला नहीं होना चाहिए।
  बैठक में एडीसी डा. सुभिता ढाका, एसडीएम सलोनी शर्मा, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह, नगराधीश जयप्रकाश, सभी बीडीपीओ, ईओ नगरपरिषद भी मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : 2 उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह जिला सचिवालय के सभागार में ग्रामीण स्वच्छता अभियान के बारे अधिकारियो की समीक्षा बैठक लेते हुए
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website