नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेड़ा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
23 दिसंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन, विभागीय वैबसाईट पर अपलोड की गई जानकारी
ख़बरहक़, नूंह 17 दिसंबर :
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेड़ा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर सुभिता ढाका ने बताया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा तकनीक व ऊर्जा दक्षता का उचित प्रयोग करने वाली संस्थाओं को राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है। इसके अलावा, इनमें इनोवेशन या नई प्रौद्योगिकियों या अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में नई प्रचार परियोजनाओं कों शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्था को नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधी जानकारी के लिए हरेडा की वैबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू.हरेडा.जीओवी.इन पर लॉगइन किया जा सकता है। इसके अलावा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग से भी किसी भी कार्य दिवस के दौरान संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने उपरोक्त वर्णित संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि इन पुरस्कारों के लिए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करते हुए इसका लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि आवेदन लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में 23 दिसंबर तक जमा करवाएं जा सकते हैं।
Author: Khabarhaq
Post Views: 199
No Comment.