बार चुनाव-
यावर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अल्ताफ हुसैन को 53 मतों से हराया
: शुक्रवार को हुआ फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन का प्रधान पद का चुनाव।
ख़बरहक़ , फिरोजपुर झिरका-मेंवात
शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन के चुनाव में वर्तमान प्रधान यावर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अल्ताफ हुसैन को 53 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। यावर आलम ने कुल 122 मत हासिल किए जबकि निकटतम प्रत्याशी अल्ताफ हुसैन को केवल 69 मतों से ही संतोष करना पड़ा। यावर आलम इस पद पर लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। वर्ष 2020 के चुनाव में भी यावर आलम विजयी रहे थे।
शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी जगदीश मित्र चुटानी और सहायक निर्वाचन अधिकारी शाहिद हुसैन की देखरेख में संपन्न हुए चुनावों को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया। सुबह 10 बजे बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे तक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सके। बार एसोसिएशन में कुल 225 मतदाता थे, इनमें से केवल 191 ही मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान की समाप्ति के बाद मतों की गिनती का काम जब शुरू हुआ तो शुरूआत से ही यावर आलम आगे लीड बनाते नजर आए। अंतिम मत की गिनती के पश्चात यावर आलम को सबसे अधिक 122 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम प्रत्याशी अल्ताफ हुसैन को केवल 69 ही वोट मिल सके। इस तरह यावर आलम को निर्वाचन अधिकारी द्वारा 53 मतों से विजयी घोषित किया गया। दूसरी बार विजयी हुए यावर आलम के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निर्वाचित प्रधान यावर आलम ने कहा उनकी जीत सभी वकीलों की जीत है। वे पहले की तरफ बिना किसी भेदभाव के बार एसोसिएशन से जुड़े सभी वकीलों की मांगों को सरकार एवं प्रशासन के समक्ष निरंतर उठाने के साथ साथ उनका हल करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा जो भरोसा वकील साथियों ने उनपर दिखाया है उसपर वे सदा खरा उतरेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता इसाक मोहम्मद, मोहन गोयल, नय्यर आलम, राजकुमार गुप्ता, एडवोकेट हारुन खान, अमजद अली, यूसुफ रानीका, अख्तर भुरियाकी, इसराक अहमद, एजाज अहमद, अंजुम हुसैन, नवीद उर रहमान, जिला मीडिया के प्रभारी मनीष जैन आदि ने निर्वाचित प्रधान यावर आलम को बधाई दी है।
चित्र परिचय : विजयी चिन्ह दिखाते यावर गुट के वकील। जागरण
No Comment.