Khabarhaq

बार चुनाव- यावर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अल्ताफ हुसैन को 53 मतों से हराया

Advertisement

बार चुनाव-

यावर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अल्ताफ हुसैन को 53 मतों से हराया

: शुक्रवार को हुआ फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन का प्रधान पद का चुनाव।

ख़बरहक़ , फिरोजपुर झिरका-मेंवात

 

शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका बार एसोसिएशन के चुनाव में वर्तमान प्रधान यावर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अल्ताफ हुसैन को 53 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। यावर आलम ने कुल 122 मत हासिल किए जबकि निकटतम प्रत्याशी अल्ताफ हुसैन को केवल 69 मतों से ही संतोष करना पड़ा। यावर आलम इस पद पर लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। वर्ष 2020 के चुनाव में भी यावर आलम विजयी रहे थे।
शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी जगदीश मित्र चुटानी और सहायक निर्वाचन अधिकारी शाहिद हुसैन की देखरेख में संपन्न हुए चुनावों को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया। सुबह 10 बजे बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे तक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सके। बार एसोसिएशन में कुल 225 मतदाता थे, इनमें से केवल 191 ही मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान की समाप्ति के बाद मतों की गिनती का काम जब शुरू हुआ तो शुरूआत से ही यावर आलम आगे लीड बनाते नजर आए। अंतिम मत की गिनती के पश्चात यावर आलम को सबसे अधिक 122 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम प्रत्याशी अल्ताफ हुसैन को केवल 69 ही वोट मिल सके। इस तरह यावर आलम को निर्वाचन अधिकारी द्वारा 53 मतों से विजयी घोषित किया गया। दूसरी बार विजयी हुए यावर आलम के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निर्वाचित प्रधान यावर आलम ने कहा उनकी जीत सभी वकीलों की जीत है। वे पहले की तरफ बिना किसी भेदभाव के बार एसोसिएशन से जुड़े सभी वकीलों की मांगों को सरकार एवं प्रशासन के समक्ष निरंतर उठाने के साथ साथ उनका हल करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा जो भरोसा वकील साथियों ने उनपर दिखाया है उसपर वे सदा खरा उतरेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता इसाक मोहम्मद, मोहन गोयल, नय्यर आलम, राजकुमार गुप्ता, एडवोकेट हारुन खान, अमजद अली, यूसुफ रानीका, अख्तर भुरियाकी, इसराक अहमद, एजाज अहमद, अंजुम हुसैन, नवीद उर रहमान, जिला मीडिया के प्रभारी मनीष जैन आदि ने निर्वाचित प्रधान यावर आलम को बधाई दी है।

चित्र परिचय : विजयी चिन्ह दिखाते यावर गुट के वकील। जागरण

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website