धर्मगुरू, नंबरदार, डिपो होल्डर और मदरसा संचालकों के सहयोग से पुन्हाना में शतप्रतिषत वैक्सीनेशन हो सका-एसडीएम
-कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगवाने में नंबरदार, डिपो होल्डर, पटवारी सहयोग करें-
-नंबरदार, डिपो होल्डर, पटवारियों की बैठक कर एसडीएम ने दिये निर्देश
फोटो-पुन्हाना उपमंडल के 118 गावों के नंबरदार, डीपो होल्डर, पटवारियों की बेठक को सम्बोधित करती एसडीएम मनीषा शर्मा
-कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगवाने में नंबरदार, डिपो होल्डर, पटवारी सहयोग करें-
-नंबरदार, डिपो होल्डर, पटवारियों की बैठक कर एसडीएम ने दिये निर्देश
फोटो-पुन्हाना उपमंडल के 118 गावों के नंबरदार, डीपो होल्डर, पटवारियों की बेठक को सम्बोधित करती एसडीएम मनीषा शर्मा
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, पुन्हाना/मेवात
एसडीएम मनीषा शर्मा ने शनिवार को मिनि सचिालय परिसर में उपमंडल के 118 गावों के नंबरदार, डिपो होल्डर और पटवारियों की बेठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि नूंह जिला में पुन्हाना उपमंडल में षतप्रतिषत वैक्सीनेशन का कार्य धर्मगुरू, नंबरदार, डीपो होल्डर, मदरसा संचालक, उलेमा, सरपंच, गांवों के प्रमुख लोगों के सहयोग से ही संभव हो सका हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य अधिकारियों का भी काफी सहयोग मिला है जिसके लिए सभी बधांई के पात्र है। अब लोगों को दूसरी डोज़ लगवाने मे सहयोग करना चाहिए
एसडीएम ने कहा भले ही हमने कोरोना की वैक्सीने की पहली डोप षतप्रतिषत लगा दी है लेकिन जब तक दूसरी डोज नहीं लग जाती तब तक हम सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दूसरी डोज भी लगवाना जरूरी हैं। दूसरी वैक्सीन लगवाने में नंबरदार, डीपो होल्डर, पटवारी अपना पूरा सहयोग करें। एसडीएम ने कहा जो नंबरदार, डीपो होल्डर, पटवारी दूसरी वैक्सीनेषन में प्रषासन का अच्छा सहयोग करेगा उनको सम्मानित भी किया जायेगा।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने शनिवार को मिनि सचिालय परिसर में उपमंडल के 118 गावों के नंबरदार, डिपो होल्डर और पटवारियों की बेठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि नूंह जिला में पुन्हाना उपमंडल में षतप्रतिषत वैक्सीनेशन का कार्य धर्मगुरू, नंबरदार, डीपो होल्डर, मदरसा संचालक, उलेमा, सरपंच, गांवों के प्रमुख लोगों के सहयोग से ही संभव हो सका हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य अधिकारियों का भी काफी सहयोग मिला है जिसके लिए सभी बधांई के पात्र है। अब लोगों को दूसरी डोज़ लगवाने मे सहयोग करना चाहिए
एसडीएम ने कहा भले ही हमने कोरोना की वैक्सीने की पहली डोप षतप्रतिषत लगा दी है लेकिन जब तक दूसरी डोज नहीं लग जाती तब तक हम सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दूसरी डोज भी लगवाना जरूरी हैं। दूसरी वैक्सीन लगवाने में नंबरदार, डीपो होल्डर, पटवारी अपना पूरा सहयोग करें। एसडीएम ने कहा जो नंबरदार, डीपो होल्डर, पटवारी दूसरी वैक्सीनेषन में प्रषासन का अच्छा सहयोग करेगा उनको सम्मानित भी किया जायेगा।
एसडीएम ने बताया कि पुन्हाना उपमंडल के सभी गावों में घर-घर जाकर टीमों ने जांच की है। उसके पष्चात ही उपमंडल को षतप्रतिषत पहली वैक्सीनेषन के मामले में घोषित किया है। अब दूसरी वैकसीन लगवाना की युद्ध स्तर पर षुरूआत कर दी गई है, जिसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। उन्होने कहा पहले जो लोगों में वैक्सीन के प्रति भ्रम था वह पूरी तरह दूर हो चुका है। अब जिन लोगांे ने पहली वैक्सीन लगवाये 28 दिन हो गये है। उनको तुरंत दूसरी वैक्सीन भी लगवानी चाहिए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 217
No Comment.