Khabarhaq

अतिक्रमण, गंदगी बरदास्त नहीं, दुकानों के सामने डस्टबिन न रखने वालों का होगा चालान-एसडीएम

Advertisement

अतिक्रमण, गंदगी बरदास्त नहीं, दुकानों के सामने डस्टबिन न रखने वालों का होगा चालान-एसडीएम
-दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाओ नही ंतो पुलिसबल के साथ हटाया जायेया-एसडीएम
-पिनगवां में दुकानदारों के साथ बेठक में एसडीएम ने दिये कडे निर्देष

फोटो-कस्बा पिनगवां में बेठक कर दुकानदारों को निर्देष देती एसडीएम मनीषा षर्मा, बीडीपीओ, भाजपा नेता व प्रमुख लोग

यूनुस अलवी

ख़बरहक़, पिनगवां/मेवात

कस्बा पिनगवां में अतिक्रमण, गंदगी बरदास्त नहीं की जायेगी, दुकानों का आज से ही अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखना जरूरी हैं, न रखने वालों का चालान किया जायेगा। वहीं दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाओ नही ंतो पुलिसबल के साथ प्रषासन हटाने का मजबूर होगा। ये निर्देष एसडीएम मनीषा शर्मा ने षनिवार को पिनगवां पंचायत घर में दुकानदारों और कस्बा के प्रमुख लोगों के साथ बेठक में दिये।
एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि किसी भी बिमारी को रोकने के लिए सफाई बेहद जरूरी है। देखने को मिल रहा है कि दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सडक पर ही कूडा करकट डालकर गंदगी फैला रहे है। कुछ सफाईकर्मी और दुकानदार कूड़ा को जलाकर प्रदूषन फैला रहे है। वहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने काफी अतिक्रमण कर रखा हैं, उसके सामने रहेडी और पटरी वाले सडक पर अतिक्रमण कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जा सकता।


एसडीएम ने कहा अतिक्रमण करने वालों को एक सप्ताह का समय दिया जाया है जबकि आज से ही दुकानदारांे को डेस्टबिन रखना अनिवार्य है। जिस दुकानद पर डस्टबिन नहीं मिला उनका चालान काटा जायेगा। और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का पुलिसबल और प्रषासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जायेगा और सामान का जप्त किया जायेगा।
इस मौके पर बेठक में बीडीपीओ सुरजीत सिंह, ग्राम सचिव पदम कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष यादव, डाक्टर फखरूदीन, रवि बत्रा, सरपंच संजय सिंगला, मंडल अध्यक्ष खिलौनी राम, जसवंत गोयल के अलावा दुकानदार और यूनियन के प्रधान मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website