अतिक्रमण, गंदगी बरदास्त नहीं, दुकानों के सामने डस्टबिन न रखने वालों का होगा चालान-एसडीएम
-दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाओ नही ंतो पुलिसबल के साथ हटाया जायेया-एसडीएम
-पिनगवां में दुकानदारों के साथ बेठक में एसडीएम ने दिये कडे निर्देष
फोटो-कस्बा पिनगवां में बेठक कर दुकानदारों को निर्देष देती एसडीएम मनीषा षर्मा, बीडीपीओ, भाजपा नेता व प्रमुख लोग
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, पिनगवां/मेवात
कस्बा पिनगवां में अतिक्रमण, गंदगी बरदास्त नहीं की जायेगी, दुकानों का आज से ही अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखना जरूरी हैं, न रखने वालों का चालान किया जायेगा। वहीं दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाओ नही ंतो पुलिसबल के साथ प्रषासन हटाने का मजबूर होगा। ये निर्देष एसडीएम मनीषा शर्मा ने षनिवार को पिनगवां पंचायत घर में दुकानदारों और कस्बा के प्रमुख लोगों के साथ बेठक में दिये।
एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि किसी भी बिमारी को रोकने के लिए सफाई बेहद जरूरी है। देखने को मिल रहा है कि दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सडक पर ही कूडा करकट डालकर गंदगी फैला रहे है। कुछ सफाईकर्मी और दुकानदार कूड़ा को जलाकर प्रदूषन फैला रहे है। वहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने काफी अतिक्रमण कर रखा हैं, उसके सामने रहेडी और पटरी वाले सडक पर अतिक्रमण कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जा सकता।
एसडीएम ने कहा अतिक्रमण करने वालों को एक सप्ताह का समय दिया जाया है जबकि आज से ही दुकानदारांे को डेस्टबिन रखना अनिवार्य है। जिस दुकानद पर डस्टबिन नहीं मिला उनका चालान काटा जायेगा। और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का पुलिसबल और प्रषासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जायेगा और सामान का जप्त किया जायेगा।
इस मौके पर बेठक में बीडीपीओ सुरजीत सिंह, ग्राम सचिव पदम कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष यादव, डाक्टर फखरूदीन, रवि बत्रा, सरपंच संजय सिंगला, मंडल अध्यक्ष खिलौनी राम, जसवंत गोयल के अलावा दुकानदार और यूनियन के प्रधान मौजूद रहे।
No Comment.