सोमवार से पिनगवां कार्यालय में बीडीपीओ को बेठने के आदेश
ख़बरहक़, पिनगवां/ मेवात
पिनगवां को खंड बने करीब चार साल हो गय हैं लेकिन यहां पर अभी तक कोई नियमित बीडीपीओ और कर्मचारी नहीं बेठते है। अधिकारियों ने पुन्हाना को ही अपना कार्यालय बना रखा है। आज पिनगवां आई एसडीएम मनीषा शर्मा के सामने लोगों ने खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी को पिनगवां में ही बेठाने की मांग की। लोगों की मांग पर एसडीएम ने बीडीपीओ सुरजीत सिंह को आदेश दिया कि व अपने स्टाफ के साथ सोमवार से ही पिनगवां के पंचायत घर में अपना कार्यालय शुरू करें जिससे यहां के 41 ग्राम पंचायत के लोगों को 10 किलामीेटर दूर पुन्हाना न जाना पडे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 240
No Comment.