पिनगवां में 20, 21 दिसंबर को लगेगा अंत्योदय परिवार उत्थान मेला-एसडीएम
ख़बरहक़, पिनगवां/मेवात
एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि लोगों की सालाना आमदनी बढ़ाने के मकसद से आगामी 20, 21 दिसंबर को पिनगवां के 41 ग्रामपंचायतों के 1193 लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पिनगवां आईटीआई परिसर में लगाया जा रहा है। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेगें। उन्होने बताया कि 20 दिसंबर को 596 और 21 दिसंबर को 595 लोगों को मेले में बुलाया गया है। उनका कहना है कि सरकार की योजना है कि गरीब तबके के लोगों की आदमनी साल में कम से कम एक लाख 80 हजार रूपये करना है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 273
No Comment.