कॉलोनी में जमा गंदे पानी से जीना दुष्वार, एसडीएम के आदेश पर बीडीपीओ ने किया मौके का दौरा
-रास्ते को जल्द ठीक कराने का एसडीएम ने दिया आश्वासन
फोटो-गंदगी के निकलते पिनगवां के बीडीपीओ और अन्य अधिकारी व ग्रामीण
ख़बरहक़, पिनगवां/मेवात
स्थानीय कस्बा के वार्ड नंबर एक, दो और तीन के हजारों निवासी पिछले पांच साल से बदबूदार गंदे पानी की समस्या से झूज रहे हैं। कॉलोनी में जमा गंदे पानी की वजह से जहां लोगों का जीना दुष्वार बना हुआ है वहीं मच्छरों की भरमार से लोग बिमार हो रहे हैं। वार्ड के लोगों की षिकायत पर पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा के आदेष पर पिनगवां के खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी को मौके का निरिक्षण करने और समस्या का समाधान करने का आदेष दिया। वहीं एसडीएम के आदेष पर षनिवार को बीडीपीओ ने भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष यादव, एमबीडी बोर्ड के सदस्य जसवंत सिंह, नग्गर पंच, ग्राम सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ वार्ड में भरी गंदगी का जायजा लिया। जिसका समाधान जल्द करने का भरोसा दिया।
पिनगवां कस्बा के वार्ड निवासी नग्गर पंच, न्याज मोहम्मद, इसमाईल, हन्नी, खुरषीद, दीनदार, सुभान, हाजर खां, इसाक, हसनदीन, कासम, डां गुलाम, हाकम, हाकम चंदरू आदि का कहना है कि नगीना-पुन्हाना रोड पर स्थित जामा मस्जिद के पास से एक लिंग रोड कपूर बास व राजु कत्ताल मरदसा के लिए जाता है। इसी सडक पर वार्ड नंबर एक, दो तीन पडते हैं जहां पर हजारों लोग आबाद हैंं। तीनों वार्डाे के गंदे पानी की निकासी के लिए जो नाला बना है वह बहुत कम है। इसलिए तीनों वार्डाे का गंदा पानी खाली प्लाट और सडक पर जमा हो जाता है। यह पानी पिछले पांच साल से जमा हो रहा है। जिसकी वजह से मंच्छरों की भरमार हो गई है और पानी में बदबू बन गई है। आसपास के लोगों को मच्छर और बदबूदार पानी की वजह से घरों में रहना मुसीबत बन गया है। वार्डाे के सैंकडों बच्चे और लोग मलेरिया के शिकार हो रहे हैं।
फोटो-पिनगवां के नग्गर कॉलोनी में गंदे पानी का अधिकारियांे के साथ दौरा करते बीडीपीओ
वार्ड वासियों ने बताया कि कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी के लिए व सरपंच, डीसी, पूर्व विधायक, विधायक से सैंकडों पर शिकायत की, उनको आश्वान तो मिला लेकिन आज तक कोई अधिकारी उनको समस्या सुनने तक नहीं आया है। उनका कहना है कि इस रास्ते पर मंदिर, मस्जिद, मदरसा स्थित है तथा यह रास्ता करीब 10 गावों को जोडता है।
क्या कहती हैं एसडीएम
एसडीएम मनीषा षर्मा का कहना है कि आज ही गांव के लोगों ने इस समस्या के बारे में अवगत कराया हैं। समस्या को देखने के लिए बीडीपीओ की जिम्मेदारी लगाई है। रिपोर्ट मिलने के बाद समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।
No Comment.