आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने आफताब अहमद को ज्ञापन देकर की इन्साफ की मांग
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, नूंह/मेवात
8 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्परों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद को अपनी मांगों को लेकर जिला कांग्रेस मुख्यालय पर ज्ञापन देकर इन्साफ की मांग की है।
आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने विधायक आफताब अहमद को बताया कि उन्होंने 2 नवंबर को अपनी मांगों के समाधान के बारे में सरकार व विभागों को आंदोलन व हड़ताल पर मांग पत्र भेजा था। 20 नवंबर को पुनः प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के माध्यम से हड़ताल का मांग पत्र व नोटिस भेजा।
लेकिन सरकार व विभागों की तरफ से मांगों पर बातचीत का कोई रुख नजर नही आया।
आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने सीएलपी उप नेता आफताब अहमद को बताया कि उनकी करीब 20 मांगे है, जिनमें मुख्य रूप से वर्कर्स व हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, हेल्पर्स को न्यूनतम 24000 रुपये व हेल्पर्स को 16000 रुपये दिए जाए, आंगनवाड़ी वर्कर्स को 5 लाख रुपये व हैल्पर्स को 3 लाख रुपये रिटायरमेंट लाभ लागू किया जाए व रिटायरमेंट पेंशन लागू की जाए। प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर 2018 में की गई वर्कर्स को 1500 रुपये व हैल्पर्स को 750 रुपये को एरियर समेत दिया जाए।
विधायक आफ़ताब अहमद ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वो उनके इन्साफ की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी जजपा सरकार महिला कर्मचारियों को उनका हक दे अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधान सभा तक उनकी लड़ाई लड़ेगी।
आफताब अहमद ने इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज हर वर्ग सड़क पर प्रदेश सरकार की नीतियों से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। आंगनवाड़ी कर्मचारियों को भी उनका पूरा हक नहीं मिल रहा है जबकि कोरोना काल से लेकर अब तक उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। बीजेपी ज़जपा सरकार से उनके हकों के लिए वो हर संभव लड़ाई में सहयोग देंगे। इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने भी कहा कि सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में इस मामले में पूरा सहयोग किया जाएगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 234
No Comment.