19 की बजाए अब 25 दिसम्बर को अतिथि शिक्षक जगाधरी में शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करेंगे
ख़बरहक़, मेवात
हरियाणा के राजकीय विद्यालयो में कार्यरत 13746 अतिथि शिक्षकों में शिक्षा मंत्री के विधानसभा में दिए उस जवाब से भारी रोष है जिसमे शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि हमने अतिथि शिक्षकों से नियमितीकरण, सर्विसेज रूल्स व बेसिक वेतन बारे कोई वायदा नही किया है। पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रश्नकाल दौरान सदन में शिक्षा मंत्री से पहली कलम से नियमितीकरण बारे पूछा तो शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्य मुद्दे से भागते नजर आए। इसी क्रम में सदन में पक्ष व विपक्ष के 6 विधायकों ने 17 वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के शोषण की आवाज उठाई। समस्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव पारस शर्मा ने बताया के 19 दिसम्बर को शिक्षा मंत्री के आवास पर होने पर प्रदर्शन को 19 दिसंबर को पात्रता परीक्षा होने के कारण 25 दिसंबर को किया जाएगा। अब अतिथि शिक्षक शिक्षा मंत्री आवास पर 25 व 26 दिसंबर को पड़ाव डालेंगे। महा आक्रोश रैली में सरकार का पुतला दहन किया जाएगा व मुख्यमंत्री के ट्वीट की होली जलाई जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष मैना यादव ने बताया के यदि सरकार 8 सितम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा मानी गई सर्विसेज रूल्स व मूल वेतन का पत्र जारी नही करती है तो कोई कठोर व अहम कदम उठाया जाएगा। अब गेंद सरकार के पाले में है सरकार गेस्ट टीचर्स एक्ट में संसोधन करके नियमित करे। अन्यथा गेस्ट टीचर्स को मजबूररन बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।
No Comment.